JPSC की मेंस परीक्षा कल, रांची में बनाये गये 11 केंद्र, अभ्यर्थियों के पास इन दस्तावेजों का होना जरूरी

जेपीएससी की मेंस परीक्षा कल से 13 मार्च तक होगा, इस परीक्षा के लिए 4749 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है. परीक्षा के लिए राजधानी में 11 केंद्र बनाये गये हैं. जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्र के आसपास निषेधाज्ञा लागू की है

By Sameer Oraon | March 10, 2022 9:54 AM

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) 252 पदों के लिए सातवीं, आठवीं, नौवीं व 10वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 11 से 13 मार्च तक लेगा. प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का संशोधित रिजल्ट जारी होने पर 4885 अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये थे, लेकिन मुख्य परीक्षा का फॉर्म 4749 अभ्यर्थियों ने भरा.

परीक्षा के लिए रांची में 11 केंद्र बनाये गये हैं. जिला प्रशासन की ओर से सभी केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. एसडीओ दीपक कुमार दुबे ने परीक्षा केंद्र के आसपास सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक निषेधाज्ञा लागू की है. परीक्षा दो पालियों में होगी.

पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से अपराह्न एक बजे तक व द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी. 11 मार्च को पहली पाली में प्रथम पत्र व द्वितीय पाली में द्वितीय पत्र, 12 मार्च को पहली पाली में तृतीय पत्र अौर द्वितीय पाली में चतुर्थ पत्र व 13 मार्च को पहली पाली में पंचम पत्र और द्वितीय पाली में छठे पत्र की परीक्षा होगी.

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा :

डीएवी कपिलदेव कडरू, उर्सुलाइन कॉन्वेंट गर्ल्स स्कूल पुरूलिया रोड, संत पॉल कॉलेज, संत अलोइस उच्च विद्यालय, संत जॉन हाइस्कूल, संत अन्ना, संत अन्ना इंटर कॉलेज, संत जेवियर इंटर कॉलेज, गुरुनानक स्कूल गोस्सनर कॉलेज केंद्र पर परीक्षा होगी.

अभ्यर्थी को पहचान पत्र लाना होगा :

अभ्यर्थियों को प्रत्येक उपस्थिति पत्रक के लिए दो-दो स्टांप साइज का फोटो व वैध पहचान पत्र लेकर आना अनिवार्य है.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version