26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7th jpsc Mains Result: 802 अभ्यर्थी सफल, नौ से इंटरव्यू, जानें कब क्या होगा

7वीं जेपीएससी का रिजल्ट जारी हो गया है, जिसमें 802 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है. जिसके लिए इंटरव्यू 9 से 16 मई तक चलेगा. कई अभ्यर्थियों को समान अंक मिलने के कारण सफल अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ गयी है.

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने सातवीं, आठवीं, नौवीं व 10वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (मेंस) का रिजल्ट जारी कर दिया है. आयोग ने 19 सितंबर 2021 को प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) आयोजित करने के लगभग आठ माह के अंदर सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. आयोग द्वारा अब तक इतने कम समय में रिजल्ट जारी नहीं किया गया.

कुल 252 पदों के लिए मुख्य परीक्षा में 802 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. चयनित अभ्यर्थियों का इंटरव्यू नौ से 16 मई 2022 से लिया जायेगा. कागजात की जांच आठ मई 2022 से की जायेगी. इंटरव्यू में शामिल अभ्यर्थियों की स्वास्थ्य जांच अगले दिन सदर अस्पताल, रांची में होगी. इसमें उपस्थिति अनिवार्य है.

मुख्य परीक्षा का रिजल्ट रिक्त पदों के ढाई गुना के आधार पर जारी किया गया है. कई अभ्यर्थियों को समान अंक मिलने के कारण सफल अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ गयी है. अध्यक्ष अमिताभ चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार देर शाम आयोग की बैठक में मुख्य परीक्षा के रिजल्ट पर मुहर लगायी गयी. बैठक में मुख्य रूप से सदस्य प्रो अजिता भट्टाचार्या, डॉ अनिमा हांसदा, डॉ जमाल अहमद, सचिव हिमांशु मोहन, परीक्षा नियंत्रक मोइन खान व अन्य मौजूद थे.

कब क्या हुआ

विषय तिथि

प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) रिजल्ट एक नवंबर 2021

परीक्षा पर लगे आरोपों का जवाब 25 नवंबर 2021

हाइकोर्ट के आदेश पर आयोग

द्वारा संशोधित पीटी रिजल्ट 17 फरवरी 2022

मुख्य परीक्षा 11 मार्च से 13 मार्च2022

मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 30 अप्रैल 2022

बुलावा पत्र डाउनलोड दो मई 2022 से

कागजात जांच आठ से 15 मई 2022 तक

इंटरव्यू नौ मई 2022 से16 मई

252 पदों पर होनी है नियुक्ति

सेवा/विभाग पद

उप समाहर्ता 44

पुलिस उपाधीक्षक 40

जिला समादेष्टा 16

कारा अधीक्षक 02

सहायक नगर आयुक्त 65

झारखंड शिक्षा सेवा वर्ग-2 41

अवर निबंधक 10

सहायक निबंधक (कृषि) 06

सहायक निदेशक

सामाजिक सुरक्षा 02

नियोजन पदाधिकारी 09

प्रोबेशन पदाधिकारी 17

कुल 252

दो मई से मिलेगा इंटरव्यू लेटर

इंटरव्यू में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपना बुलावा पत्र दो मई 2022 से अपना अनुक्रमांक व जन्म तिथि डालकर आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. किसी अभ्यर्थी का बुलावा पत्र डाउनलोड नहीं होता है, तो वे आयोग कार्यालय में आठ मई से पहले संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं.

फ्लैश बैक

पीटी का संशोधित रिजल्ट हुआ था जारी

हाइकोर्ट के अादेश के बाद जारी पीटी के संशोधित रिजल्ट में कुल 1117 अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ गयी थी और 406 से अधिक अभ्यर्थी बाहर हो गये थे. संशोधित रिजल्ट में कुल 4885 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये थे, लेकिन 11 मार्च 2022 से आयोजित मुख्य परीक्षा में 4403 अभ्यर्थी ही शामिल हुए.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें