Loading election data...

JPSC पीटी का विरोध करना पड़ा महंगा, 43 अभ्यर्थियों पर केस

17 मार्च को जेपीएससी द्वारा रविवार को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित हुई थी. इसमें सभी मानक शर्तों को पूरा करते हुए प्रश्न पत्र का पैकेट खोला गया. लेकिन 43 अभ्यर्थियों द्वारा हंगामा किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2024 9:27 AM

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा का विरोध करना परीक्षार्थियों को महंगा पड़ा. उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक धनेश्वर प्रसाद ने सदर थाना में 43 जेपीएससी परीक्षार्थियों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज करायी है. परीक्षार्थियों पर परीक्षा को बाधित करने, विधि-व्यवस्था भंग करने, परीक्षा का बहिष्कार करने व हंगामा खड़ा कर शांति भंग करने का आरोप लगाया गया.

Also Read : JPSC PT में शामिल अभ्यर्थियों पर प्राथमिकी दर्ज, षड्यंत्र करने व परीक्षा बाधित करने का आरोप

प्राचार्य ने बताया कि 17 मार्च को जेपीएससी द्वारा रविवार को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित हुई थी. इसमें सभी मानक शर्तों को पूरा करते हुए प्रश्न पत्र का पैकेट खोला गया. लेकिन 43 अभ्यर्थियों द्वारा हंगामा किया गया. सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि कॉलेज के प्राचार्य के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. पीटी के दौरान अभ्यर्थियों ने प्राचार्य के कार्यालय में प्रश्नपत्र खोलने का आरोप लगा कर जमकर विरोध किया था.

इनके खिलाफ़ हुआ मामला दर्ज

कौशल किशोर सिंह, कमल किशोर, कौशिक दुबे, कर्मवीर एन चौधरी, कांतेश कुमार, कंचन कुमारी, कांती कुमारी, काजल खंडेलवाल, कौशल्या कुमारी समेत अन्य शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version