23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या जेपीएससी पीटी का रिजल्ट होगा रद्द ? फिर फंसा विवादों में, जानें क्या है पूरा मामला

जेपीएससी पीटी परीक्षा का रिजल्ट फिर विवादों में फंस गया है. दरअसल मामला ये है कि इस बार सीरियल नंबर से लगभग 33 विद्यार्थियों के चयन हुआ है, जिसके बाद गड़बड़ी की आशंका जतायी जा रही है. ये रोल नंबर व्हाट्सऐप पर वायरल हो रहा है. कई लोग फिर से इसकी जांच करने की मांग उठा रहे हैं.

jpsc pre exam result रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा सोमवार को जारी चार सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का रिजल्ट फिर विवादों में आ गया है. इस बार सीरियल नंबर से लगभग 33 विद्यार्थियों के चयन को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है. मंगलवार को अभ्यर्थियों सहित कई छात्र संगठनों ने व्हाट्सऐप पर रोल नंबर वायरल भी किये. ट्विट करके परीक्षा की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया और इसकी जांच कराने या फिर रद्द करने की मांग करने लगे.

जानकारी के अनुसार, आयोग द्वारा सातवीं (2017), आठवीं (2018), नौवीं (2019) अौर 10वीं (2020) की प्रारंभिक परीक्षा 19 सितंबर 2021 को राज्य के 1102 केंद्रों पर ली गयी. रिजल्ट जारी होने के बाद एक ही सीरिज के कुल 33 विद्यार्थियों का चयन हुआ है. छात्र संगठनों का कहना है कि सीरियल रोल नंबर से प्रतीत होता है कि एक ही केंद्र के सभी अभ्यर्थियों का चयन हो गया है.

ये रोल नंबर विभिन्न कैटेगरी से हैं. यानि कुछ रोल नंबर अनारक्षित कोटा से हैं, तो कुछ रोल नंबर आरक्षित श्रेणी के हैं. संगठनों द्वारा वायरल किये गये रोल नंबर की दो सूची जारी की गयी है. एक सूची में रोल नंबर 52342865,52342866,52342867,52342868,52342869,52342870,52342871,52342874,52342876,52342878,52342879,52342880,52342881,52342883,52342884,52342885, 52342886 शामिल हैं. दूसरी सूची में 52236887, 52236888, 52236889,52236890,52236891,52236892,52236893,52236894,52236895,52236896,52236897,52236898,52236899,52236900, 52236901, 52236902 शामिल हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें