19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ता साफ, JPSC PT का संशोधित रिजल्ट जल्द होगा जारी, 1044 नये अभ्यर्थी होंगे शामिल

हाईकोर्ट ने ये साफ कर दिया है कि पीटी का संशोधित रिजल्ट जारी करने के लिए कोर्ट की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है जिसके बाद खुद ऐसा करने में सक्षम है

रांची : सातवीं से 10वीं जेपीएससी पीटी का संशोधित रिजल्ट जारी करने का रास्ता साफ हो गया है. झारखंड हाइकोर्ट ने आरक्षण का लाभ देते हुए पीटी का रिजल्ट जारी करने को चुनौती देनेवाली अपील याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि संशोधित ड्राफ्ट रिजल्ट प्रकाशित करने पर कोई रोक नहीं है. रिजल्ट प्रकाशन के लिए जेपीएससी स्वयं सक्षम है. इसके लिए कोर्ट के आदेश की कोई जरूरत नहीं है.

हाइकोर्ट ने प्रार्थियों के आग्रह को स्वीकार करते हुए अपील याचिका वापस लेने की अनुमति दी. चीफ जस्टिस डॉरवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से मामले की सुनवाई की. इससे पूर्व प्रार्थियों की ओर से अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से पक्ष रखते हुए खंडपीठ को बताया कि जेपीएससी द्वारा पीटी का प्रस्तावित संशोधित रिजल्ट का ड्राफ्ट विधि सम्मत है. इसमें हमारी सारी मांगें पूरी कर दी गयी हैं.

प्रस्तावित संशोधित रिजल्ट संतोषप्रद है और वह नियमावली के अनुरूप है. इसलिए अब सुनवाई की जरूरत नहीं है. जेपीएससी की ओर से दायर शपथ पत्र के अनुसार सातवीं से दसवीं जेपीएससी पीटी का संशोधित रिजल्ट जारी करने पर 4883 अभ्यर्थी सफल घोषित होंगे. इसमें 1044 नये अभ्यर्थी शामिल होंगे, जबकि पूर्व के रिजल्ट में से 407 अभ्यर्थी बाहर हो जायेंगे.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें