26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपीएससी रिजल्ट : पेसेंस के साथ तैयारी में जुटी रही क्रिस्टिना

भूईया टोली (सामलौंग) की क्रिस्टिना इंदवार ने छठी जेपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है. क्रिस्टिना ने एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस में एसटी वर्ग में 19वां रैंक हासिल किया हैं. इनके पिता एंजेलूस इंदवार पलामू से रिटायर एसपी और मां अनिमा हांसदा गोस्सनर कॉलेज के संथाली विभाग की प्रोफेसर हैं. क्रिस्टिना ने 10वीं की पढ़ाई लॉरेटो कॉन्वेंट […]

भूईया टोली (सामलौंग) की क्रिस्टिना इंदवार ने छठी जेपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है. क्रिस्टिना ने एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस में एसटी वर्ग में 19वां रैंक हासिल किया हैं. इनके पिता एंजेलूस इंदवार पलामू से रिटायर एसपी और मां अनिमा हांसदा गोस्सनर कॉलेज के संथाली विभाग की प्रोफेसर हैं. क्रिस्टिना ने 10वीं की पढ़ाई लॉरेटो कॉन्वेंट से और 12वीं बिशप वेस्टकॉट नामकुम से की. संत जेवियर्स कॉलेज से जूलॉजी ऑनर्स करने के बाद कलिंगा यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की. क्रिस्टिना ने कहा कि जेपीएससी की परीक्षा लंबी प्रक्रिया है. बिना पेसेंस रखें पूरी नहीं की जा सकती है. लगातार तैयारी में बने रहने की जरूरत है.गलतियों को दूर करना होगा खुद सेकांटाटोली की रेशमा तिर्की ने दूसरे प्रयास में जेपीएससी की परीक्षा सफलता हासिल की.

इन्होंने फाइनांस सर्विस में एससी वर्ग में 10वां रैंक हासिल किया है. उर्सुलाइन कांवेंट, सिमडेगा से स्कूलिंग करने के बाद गोस्सनर कॉलेज से मैथेमेटिक्स ऑनर्स करने के बाद से ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगी रही. रेशमा ने कहा कि खुद की गलतियों को ढूंढ कर सुधारने पर ही सफलता मिलती है.सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं कोमल के पिताकंजिया गांव (चतरा) की कोमल कुमारी ने जेपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है. इन्होंने प्रशासनिक सेवा में सामान्य वर्ग में सफलता हासिल की है. कोमल कुमारी के पिता सरकारी स्कूल, इटखोरी में शिक्षक हैं.जॉब करते हुए तैयारी की अभिषेक पांडेय ने महावीर चौक, अपर बाजार के अभिषेक पांडेय ने जेपीएससी की प्रशासनिक सेवा में सफलता हासिल की है. जेनरल कैटेगरी में इन्होंने सातवां रैंक हासिल किया है. डीपीएस से स्कूलिंग करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग पूरी की. इन्होंने जॉब करते हुए तैयारी की और जेपीएससी की परीक्षा दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें