Cricket: जेएसए ने नवभारत सीसी को 38 रन से हराया

आरडीसीए बी डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में जेएसए ने नवभारत सीसी को 38 रन से हराया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 7:47 PM

रांची. आरडीसीए बी डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में जेएसए ने नवभारत सीसी को 38 रन से हराया. वहीं दूसरा मैच यंग मोनार्क और अरगोड़ा ऑरेंज के बीच टाइ रहा. जेएसए: 9/195 (अमिताभ 93, अक्षय व रंजीत दो-दो विकेट). नवभारत सीसी: 157 रन (रैम 27, अक्षय 23, होमी तीन व राजीव दो विकेट). अरगोड़ा ऑरेंज: 152 रन (अक्षत 38, शिवम 27, उदय 28, अमित चार व आयुष दो विकेट). यंग मोनार्क: 152 रन (अमित 29, अंकित 23, धीरज 21, सुजल चार, प्रणव व दानिश दो-दो विकेट).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version