पांच जिलों में शराब बेचनेवाली एजेंसी को JSBCL ने किया ब्लैकलिस्टेड, अगले तीन साल तक नहीं कर पाएगी काम

जीडीएक्स को ब्लैक लिस्ट किये जाने के बाद उक्त पांचों जिलों में खुदरा शराब बिक्री की जिम्मेदारी नयी प्लेसमेंट एजेंसी को दी जायेगी. इसकी प्रक्रिया भी जल्द पूरी की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2023 10:49 AM

सुनील झा, रांची :

झारखंड राज्य विबरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) ने राज्य में खुदरा शराब बिक्री के लिए चयनित प्लेसमेंट एजेंसी जीडीएक्स को ब्लैकलिस्टेड कर दिया है. एजेंसी अगले तीन वर्ष तक प्लेसमेंट का काम नहीं कर पायेगी. एजेंसी द्वारा बैंक गारंटी के रूप में जमा किये गये आठ करोड़ रुपये भी जब्त कर लिये गये हैं. वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य के पांच जिलों में खुदरा शराब बिक्री के लिए प्लेसमेंट एजेंसी के रूप में जीडीएक्स का चयन किया गया था. एजेंसी को पलामू, लातेहार, गढ़वा, रामगढ़ और बोकारो में खुदरा शराब बिक्री के लिए प्लेसमेंट का काम दिया गया था.

जीडीएक्स को ब्लैक लिस्ट किये जाने के बाद उक्त पांचों जिलों में खुदरा शराब बिक्री की जिम्मेदारी नयी प्लेसमेंट एजेंसी को दी जायेगी. इसकी प्रक्रिया भी जल्द पूरी की जायेगी. इस संबंध में आवश्यक प्रक्रिया अगले माह तक पूरी कर ली जायेगी. उल्लेखनीय है कि जेएसबीसीएल द्वारा खुदरा शराब बिक्री के लिए प्लेसमेंट एजेंसी का पैनल भी तैयार किया जा रहा है.

Also Read: झारखंड में शराब बेचने के लिए नहीं मिल रही प्लेसमेंट एजेंसी, JSBCL मार्च से ही जारी कर रहा है टेंडर
शराब बेचकर जमा नहीं किये थे पैसे :

प्लेसमेंट एजेंसी जीडीएक्स पर शराब बिक्री के बाद पैसा जमा नहीं करने का आरोप लगा था. गढ़वा में पदस्थापित एक उत्पाद अवर निरीक्षक ने दो शराब दुकानों से लगभग 52 लाख की वित्तीय अनियमितता का मामला उजागर किया था. इसके बाद पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गयी. जांच में अन्य दुकानों में भी इसी तरह की अनियमितता का मामला सामने आया.

Next Article

Exit mobile version