Jharkhand News: JSCA के साथ बरसों से चल रहा विवाद खत्म, HEC के साथ समझौता फिर हुआ बहाल

एचइसी व जेएससीए के साथ बरसों से चल रहा विवाद आखिरकार कल खत्म हो गया. में बीसीसीआइ के पूर्व सचिव अमिताभ चौधरी ने इसे ऐतिहासिक दिन करार किया है. एचइसी ने पीपी एक्ट के तहत जो केस किया था, उसे वापस ले लिया है

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2022 8:51 AM
an image

रांची : एचइसी रांची व जेएससीए के बीच पिछले सात वर्षों से जारी विवाद समझौते के बाद शनिवार को समाप्त हो गया. जेएससीए स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में बीसीसीआइ के पूर्व सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा कि यह समझौता ऐतिहासिक दिन (25 जून) में हुआ है. इसी दिन वर्ष 2008 में एचइसी के साथ स्टेडियम के लिए जमीन देने का करार हुआ था.

पूर्व में हुआ समझौता फिर से बहाल :

अमिताभ चौधरी ने कहा कि एचइसी के पूर्व सीएमडी जीके पिल्लई के प्रयास से उस समय जेएससीए को जमीन मिली थी. एचइसी व जेएससीए के अधिकारियों ने इस विवाद को समाप्त करने में महती भूमिका निभायी है. इसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया.

वहीं, एचइसी के कार्मिक निदेशक एमके सक्सेना ने कहा कि एचइसी व जेएससीए राज्य के गौरव हैं. समझौते के तहत एचइसी ने पीपी एक्ट के तहत जो केस किया था, उसे वापस ले लिया है. वहीं, पूर्व में हुए समझौते को फिर से बहाल कर दिया गया है. जेएससीए भविष्य में एचइसी के साथ हुए लीज समझौता का पालन करेगा.

इस अवसर पर एचइसी के निदेशक उत्पादन डॉ राणा एस चक्रवर्ती, निदेशक वित्त ए पांडा, कंपनी सचिव अभय कंठ, सीओटी टीकेयू सिंह, कौशिक दास, कमलेंद्र किशोर, प्रभाकर शर्मा व जेएससीए की ओर से पूर्व उपाध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव, वर्तमान अध्यक्ष संजय सहाय, सचिव देवाशीष मुखर्जी, कोषाध्यक्ष राजीव बधान, राजेश वर्मा व नफीज अख्तर आदि उपस्थित थे.

Posted By: Sameer Oraon

Exit mobile version