Cricket : पश्चिम सिंहभूम को 83 रनों से हरा रांची बनी चैंपियन
जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 (एलीट ग्रुप) क्रिकेट टूर्नामेंट
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-07T16-34-10-1024x576.jpeg)
जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 (एलीट ग्रुप) क्रिकेट टूर्नामेंट खेल संवाददाता, रांची नितिन पांडेय के शतक, अमन कुमार और अमर्तिया चौधरी के अर्धशतकों की मदद से रांची ने पश्चिम सिंहभूम को 83 रनों से हरा कर जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 (एलीट ग्रुप) क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. जेएससीए ओवल ग्राउंड में खेले गये फाइनल में रांची ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 330 रन बनाये. नितिन पांडेय ने पांच छक्के व 10 चौकों की मदद से 107, अमन कुमार ने तीन छक्के व 6 चौकों मदद से 89, अमर्तिया चौधरी ने छह छक्के व सात चौकों की मदद से 86, अनमोल राज ने 30 और योगेश भास्कर ने 24 रन बनाये. पश्चिम सिंहभूम की ओर से गौरव सिंह ने 53 रन देकर तीन तथा डेविड सागर, साकेत, आशीष, श्रेयस व पीयूष ने एक-एक विकेट लिये. जवाब में पश्चिम सिंहभूम की टीम 44.1 ओवर में 247 रन बना कर आउट हो गयी. टीम के लिए राहुल महतो ने 32, रोहित ने 30 व आशीष ने 35 रनों को योगदान किया. रांची की ओर से विवेक सिंह ने 36 रन देकर चार तथा अमृत और योगेश भास्कर ने दो-दो विकेट लिये. रांची के नितिन पांडेय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि अखिलेश कुमार झा (आइपीएस) ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. इस मौके पर जेएससीए के अध्यक्ष संजय सहाय, राजू शर्मा, झारखंड अंडर-19 चयन समिति के चैयरमेन सौरव तिवारी, मांधाता सिंह, रणजीत सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है