जेएससीए अंतर जिला अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन बोकारो. जेएससीए अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब बोकारो ने जीत लिया. बुधवार को संजय सिंह स्टेडियम हजारीबाग में खेले गये फाइनल में बोकारो ने कुलदीप कुमार के अर्धशतक और प्रिंस झा व अंश कुमार की उत्कृष्ट गेंदबाजी की मदद से कोडरमा को 67 रन से हराया. टॉस जीत कर बोकारो ने 39.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 208 रन बनाये. बोकारो की ओर से कुलदीप कुमार ने 54, अविनाश मेहता ने 34, आदित्य राज ने 29, अक्षदीप ने 23 व आभाष शर्मा ने 22 रन बनाये. कोडरमा की ओर से हमजा समीर, प्रिंस कुमार और शौर्य प्रताप ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में कोडरमा की टीम 35.2 ओवर में 141 रन पर आउट हो गयी. कोडरमा की ओर से सूरज कुमार मंडल ने 74, तन्मय कुमार ने 20 व हार्दिक कुमार ने 14 रनों की पारी खेली. बोकारो की ओर से प्रिंस कुमार झा ने 16 रन देकर चार और अंश कुमार ने 30 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि अनुज कुमार को दो सफलता मिली. मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए बोकारो के प्रिंस कुमार झा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है