रांची. जेएससीए में चल रहे इंट्रा क्लब बैडमिंटन टूर्नामेंट 2024 संपन्न हो गया. तीन दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 11 वर्ष से लेकर 55 वर्ष आयु वर्ग में महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने सिंगल्स, डबल्स और मिक्सड डबल्स के कुल 12 कैटगरी में हिस्सा लिया. विजेताओं को मुख्य अतिथि सांसद विजय हांसदा और आइजी सुदर्शन मंडल ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर जेएससीए के बैडमिंटन कोच बिरेंद्र शर्मा, मैच रेफरी मनोज तिवारी, क्लब के वरीय सदस्य गुरुदयाल सिंह नामधारी, पुरुषोत्तम कुमार, रूद्रदेव कुमार, आशीष सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे.
ये है टूर्नामेंट के विजेता
अंडर-11 बालक वर्ग में
नलीन डांग-विजेता
अक्षत सहाय-उप विजेताअंडर-15 बालिका
प्रेरणा सोम-विजेताश्रेष्ठा विद्यार्थी-उप विजेता
अंडर-19 बालक
देवांश अग्रवाल-विजेता
रोहन शरण- उप विजेताअंडर-19 बालिका
प्रेरणा सोम-विजेताअवनी सरावगी-उप विजेता
ओपन सिंगल-बालिका
अवनी सरावगी-विजेता
प्रनीता सिंह-उप विजेताओपन सिंगल्स-बालक
देवांश अग्रवाल-विजेताकेसी निखिल-उप विजेता
ओपन बालक डबल्स
साकेत सिंह व आदित्य कुमार-विजेता
अमन कुमार व अभिनीत कुमार-उप विजेताओपन मिक्स डबल्स
राहुल व सुनीता-विजेताअभिनीत व अमानी-उप विजेता
पुरुष सिंगल्स (35 प्लस)
डॉ कृष्ण चांद-विजेता
नीताइ सोम-उप विजेतापुरुष डबल्स (35 प्लस)
जेपी राव व डॉ कृष्ण चांद-विजेताराहुल कुमार व मुकुल प्रसाद-उप विजेता
पुरुष सिंगल्स (45 प्लस)
जेपी राव-विजेता
गुरुदयाल सिंह नामधारी-उप विजेतापुरुष डबल्स (45 प्लस)
एस बासु व संतोष पांडे-विजेतागुरुदयाल सिंह नामधारी व बीके ठाकुर-उप विजेता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है