Cricket : चैतन्य वीर के नाबाद शतक से दुमका ने चतरा को हराया
जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट
गुमला. जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में चैतन्य वीर के नाबाद शतक व तीन विकेट की बदौलत दुमका ने चतरा को सात विकेट से हराया. शहीद तेलंगा खड़िया क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार से शुरू हुए इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में चतरा ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पांच विकेट महज 28 रन पर गंवाने के बाद शुभम मिश्रा व भरत कुमार राणा की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत टीम ने 43.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 189 रन बनाये. शुभम ने 55, भरत ने 57 व श्रेयांश ने 25 रन बनाये. दुमका के चैतन्य व विभू ने तीन-तीन और आर्या चक्रवर्ती ने दो विकेट लिये. जवाब में दुमका ने तीन विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया. चैतन्य ने 17 चौके के सहारे 103 रनों की नाबाद पारी खेली. करण ने 22 व आयुष ने 18 रन बनाये. चतरा के नैतिक को दो विकेट मिला. चैतन्य को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है