Cricket : जेएससीए महिला टी-20 शुरू, आज से खेले जायेंगे मुकाबले
लीग का उदघाटन विधायक कल्पना सोरेन ने किया.
विधायक कल्पना सोरेन ने किया उदघाटन खेल संवाददाता, रांची जेएससीए महिला टी-20 लीग का गुरुवार को आगाज हुआ. लीग का उदघाटन विधायक कल्पना सोरेन ने किया. मौके पर कल्पना सोरेन ने कहा कि भारत की आधी आबादी महिलाओं की है. महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, चाहे वो खेल हो, पॉलिटिक्स हो या कोई भी क्षेत्र हो. मुझे देख कर अच्छा लगता है कि झारखंड में महिलाओं का हॉकी और फुटबॉल में काफी नाम है, लेकिन क्रिकेट में वैसा नाम सामने नहीं आता है. मैं यहां मौजूद सभी खिलाड़ियों से कहना चाहूंगी कि पहले खुद पर भरोसा करें, अगर आप इस मुकाम पर पहुंची हैं, तो आगे भी बढ़ सकती हैं. लीग के मुकाबले शुक्रवार से शुरू होंगे. 12 सितंबर तक चलनेवाली लीग में प्रत्येक दिन दो मैच खेले जायेंगे. वहीं 11 सितंबर को दोनों सेमीफाइनल, जबकि 12 सितंबर को फाइनल खेला जायेगा. लीग में पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें रांची रॉयल्स, जमशेदपुर टाइटंस, धनबाद ड्रैगंस, दुमका डायनमोज और बोकारो वॉरियर्स शामिल है. लीग का पहला मैच छह सितंबर को रांची रॉयल्स और जमशेदपुर टाइटंस के बीच जेएससीए मुख्य स्टेडियम में सुबह 9.30 बजे से खेला जायेगा. वहीं, दूसरे मुकाबले में दोपहर 1.30 बजे से धनबाद ड्रैगंस की भिड़ंत दुमका डायनमोज से होगी. लीग में फाइनल समेत कुल 13 मुकाबले होंगे. उदघाटन के मौके पर जेएससीए के प्रेसिडेंट संजय सहाय, वाइस प्रेसिडेंट नरेंद्र सिन्हा, सेक्रेटरी देवाशीष चक्रवर्ती समेत जेएससीए के प्रतिनिधि मौजूद थे. लीग का शेड्यूल 6 सितंबर जमशेदपुर बनाम रांची 9:30 (मुख्य) धनबाद बनाम दुमका 1:30 (मुख्य) 7 सितंबर धनबाद बनाम जमशेदपुर 9:30 (मुख्य) बोकारो बनाम रांची 9:30 (ओवल) 8 सितंबर धनबाद बनाम रांची9:30 (ओवल) बोकारो बनाम दुमका9:30 (मुख्य) 9 सितंबर बोकारो बनाम धनबाद 9:30 (मुख्य) दुमका बनाम जमशेदपुर9:30 (ओवल) 10 सितंबर बोकारो बनाम जमशेदपुर9:30 (मुख्य) दुमका बनाम रांची9:30 (ओवल) 11 सितंबर दोनों सेमीफाइनल 9.30 बजे 12 सितंबर फाइनल10.00 बजे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है