पांच टीमों के बीच होगा मुकाबला खेल संवाददाता, रांची झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से घरेलू महिला टी-20 लीग का आगाज पांच सितंबर से हो रहा है. यह लीग 15 सितंबर तक जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेली जायेगी. इसमें पांच टीमों को शामिल किया गया है. जिनके बीच मैच का आयोजन होगा. इसमें रांची रॉयल्स, जमशेदपुर टाइटंस, धनबाद ड्रैगन्स, दुमका डायनामोज और बोकारो वॉरियर्स शामिल है. इस टूर्नामेंट के दौरान कुल 13 मैच खेले जायेगे, जिससे खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा. वहीं प्रत्येक दिन दो मुकाबले खेले जायेंगे. इस टूर्नामेंट का उद्देश्य झारखंड में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देना है. इन टीमों के बीच होगा मुकाबला तारीख मैच समय 6 सितंबर-जमशेदपुर बनाम रांची-नौ बजे 6 सितंबर-धनबाद बनाम दुमका-एक बजे 7 सितंबर-धनबाद बनाम जमशेदपुर-नौ बजे 7 सितंबर-बोकारो बनाम रांची-एक बजे 8 सितंबर-धनबाद बनाम रांची-नौ बजे 8 सितंबर-बोकारो बनाम दुमका-एक बजे 9 सितंबर-बोकारो बनाम जमशेदपुर-नौ बजे 9 सितंबर-दुमका बनाम जमशेदपुर-एक बजे 10 सितंबर-बोकारो बनाम जमशेदपु-नौ बजे 10 सितंबर-दुमका बनाम रांची-एक बजे 12 सितंबर-सेमीफाइनल वन-एक बजे 13 सितंबर-सेमीफाइनल टू-एक बजे 15 सितंबर-फाइनल मुकाबला-एक बजे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है