Cricket : रांची रॉयल्स को हरा धनबाद ड्रैगंस बना चैंपियन
रांची रॉयल्स को हरा धनबाद ड्रैगंस बना चैंपियन
-जेएससीए महिला टी-20 क्रिकेट -शशि माथुर को मिला प्लेयर ऑफ द फाइनल का पुरस्कार खेल संवाददाता, रांची धनबाद ड्रैगंस ने जेएससीए महिला टी-20 क्रिकेट का खिताब जीत लिया. गुरुवार को आखिरी ओवर तक हुए रोमांचक फाइनल में धनबाद ने रांची रॉयल्स को पांच विकेट से पराजित किया. रांची रॉयल्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की और पांच विकेट पर 116 रन बनाये. रांची के लिए कप्तान रश्मि गुड़िया ने सबसे अधिक 45 रन बनाये. संध्या कुमारी ने 33 और प्रियंका सवइयां ने 26 रन का योगदान किया. धनबाद की ओर से दुर्गा मुर्मू ने दो विकेट लिये. जवाब में धनबाद की टीम ने 19.3 ओवर में पांच विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया. धनबाद की ओर से शशि माथुर ने 50 रन बनाये. उन्हें प्लेयर ऑफ द फाइनल का पुरस्कार दिया गया. कप्तान दुर्गा मुर्मू ने 24 रन जोड़े. रांची की ओर से अनिंदिता, नेहा, प्रियंका और शैंपी ने एक-एक विकेट लिये. समापन समारोह के मुख्य अतिथि रांची जोन के आइजी अखिलेश झा, जेएससीए अध्यक्ष संजय सहाय, उपाध्यक्ष डॉ नरेंद्र सिन्हा, सचिव देवाशीष चक्रवर्ती समेत अन्य ने विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया. विजेता टीम को ट्रॉफी और एक लाख रुपये, जबकि उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 80 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है