Cricket : रांची रॉयल्स व धनबाद ड्रैगंस के बीच फाइनल आज

रांची रॉयल्स व धनबाद ड्रैगंस के बीच फाइनल आज

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 7:51 PM

-जेएससीए वीमेंस टी-20 लीग -रांची रॉयल्स ने जमशेदपुर टाइटंस को पराजित किया -धनबाद ड्रैगंस ने दुमका डायनमोज को हराया खेल संवाददाता, रांची रांची रॉयल्स और धनबाद ड्रैगंस की टीमें जेएससीए वीमेंस टी-20 लीग के फाइनल में पहुंच गयी हैं. बुधवार को खेले गये पहले सेमीफाइनल में धनबाद ड्रैगंस ने दुमका डायनमोज को और दूसरे सेमीफाइनल में रांची रॉयल्स ने जमशेदपुर टाइटंस को हराया. रांची और धनबाद के बीच गुरुवार को खिताबी मुकाबला खेला जायेगा. जेएससीए मुख्य स्टेडियम में खेले गये पहले सेमीफाइनल में दुमका ने पहले बल्लेबाजी की और नौ विकेट पर 80 रन बनाये. दुमका के लिए सयाली ने 28 और सोनिया ने 27 रन बनाये. धनबाद की दुर्गा व आरती ने तीन-तीन विकेट लिये. जवाब में धनबाद ने चार विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया. धनबाद की ओर से शशि ने 31 रन बनाये. धनबाद की आरती को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. जेएससीए ओवल में खेले गये दूसरे सेमीफाइनल में रांची ने पहले बल्लेबाजी की और सात विकेट पर 109 रन बनाये. रींची की ओर से रश्मि गुड़िया ने 35 और ईशा केशरी ने 40 रन बनाये. जमशेदपुर की साक्षी ने तीन, जबकि सुधा ने दो विकेट लिये. जवाब में खेलने उतरी जमशेदपुर की टीम 99 रन पर आउट हो गयी. टीम के लिए इला ने सबसे अधिक 36 रन का योगदान किया. रांची की सैंपी और नेहा ने दो-दो विकेट लिये. ईशा केशरी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version