Cricket : धनबाद ड्रैगंस सेमीफाइनल में, जमशेदपुर टाइटंस भी जीता
धनबाद ड्रैगंस सेमीफाइनल में, जमशेदपुर टाइटंस भी जीता
जेएससीए महिला टी-20 लीग खेल संवाददाता, रांची धनबाद ड्रैगंस की टीम जेएससीए महिला टी-20 लीग के सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. वहीं, एक अन्य मुकाबले में जमशेदपुर टाइटंस ने दुमका डायनमोज को नौ विकेट से हराया. सोमवार को खेले गये पहले मैच में धनबाद ड्रैगंस ने बोकारो वॉरियर्स को 37 रन से हरा कर लगातार चौथी जीत दर्ज की. जेएससीए मुख्य मैदान पर खेले मैच में धनबाद ड्रैगंस ने पहले बल्लेबाजी की और चार विकेट पर 104 रन बनाये. धनबाद की ओर से शशि माथुर ने 38 गेंदों पर 35 रन बनाये. बोकारो की पलविका राठौर ने 10 रन देकर दो विकेट लिये. जवाब में बोकारो वॉरियर्स की पूरी टीम 19.5 ओवर में 67 रन पर आउट हो गयी. बोकारो की भूमिका ने नाबाद 21 रन बनाये. प्लेयर ऑफ द मैच प्राची ने 14 रन देकर तीन विकेट लिये. दिन के दूसरे मैच में दुमका डायनमोज ने चार विकेट पर 103 रन बनाये. टीम के लिए आरुषि गोडियाल ने 39 व सयाली ने नाबाद 23 रन बनाये. जमशेदपुर की पलक ने दो विकेट लिये. जवाब में जमशेदपुर ने 17 ओवर में एक विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया. जमशेदपुर की कुमारी पलक ने नाबाद 51, जबकि कोमली कुमारी ने नाबाद 34 रन बनाये. पलक को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है