रांची. पाकुड़ में खेले जा रहे जेएससीए महिला अंडर-15 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को बारिश से बाधित मैच में रांची ने धनबाद को नौ विकेट से हराया. इस जीत के साथ रांची की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. पहले बल्लेबाजी करते हुए धनबाद की टीम 19.5 ओवर में 95 रन पर आउट हो गयी. धनबाद की ओर से अंकिता ने 23 व आनंद ने 21 रन बनाये. रांची के लिए आकांक्षा ने 11 रन देकर चार विकेट प्राप्त किये. जवाब में रांची ने 11.1 ओवर में जब एक विकेट खोकर 73 रन बन लिये थे, तभी बारिश के कारण मैच रोक दिया गया. बाद में जेएससीए मेथड से रांची को विजेता घोषित किया गया. रांची की ओर से प्रियांशी ने 27 और रागिनी ने 21 रन की पारी खेली. आकांक्षा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. अब सेमीफाइनल में नौ मई को रांची का मुकाबला जमशेदपुर से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है