समाज में महिलाओं को सशक्त बना रहा जेएसएलपीएस
आजीविका महिला समूह का संकुल स्तरीय आमसभा में बीडीओ ने कहा
प्रतिनिधि, खलारी : जेएसएलपीएस महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक रूप से संपन्न बनाने में सहायक है. आर्थिक रूप से मजबूत होने पर महिलाएं परिवार और समाज दोनों जगहों पर सशक्त होती हैं. जेएसएलपीएस के माध्यम से महिलाओं का उत्पादक समूह बन रहा है. जिससे उनकी कमाई बढ़ रही है. आमदनी बढ़ने से उनके जीवन स्तर में सुधार हो रहा है. उन्हें छोटी-छोटी चीजों के लिए किसी पर आश्रित नहीं रहना पड़ता है. उनके पास रुपये आने से समय पर वह अपने पति को भी मदद करती हैं. उक्त बातें गुरुवार को प्रखंड के आजीविका महिला समूह के बुकबुका व खलारी संकुल की वार्षिक आमसभा में बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ संतोष कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 25 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को प्रतिमाह एक-एक हजार रुपये मिल रहा है. कहीं-कहीं एक ही घर में मां व बेटी दोनों को योजना का लाभ मिल रहा है. कहा कि 50 वर्ष से उपर की महिलाओं को पेंशन दिया जा रहा है. विधवा व एकल महिला को भी पेंशन का प्रावधान है. महिला समूह से जुड़ी महिलाओं को समय पर ऋण मिल जाता है, जिससे उनका कार्य बाधित नहीं होता है. चूरी मध्य पंचायत सचिवालय में बुकबुका संकुल के 10 पंचायत के महिला आजीविका समूह की महिलाएं उपस्थित थीं. वहीं हुटाप पंचायत चार पंचायतों की आजीविका समूह की महिलाएं उपस्थित थीं. ‘सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ फिर से शुरू : बीडीओ ने कहा कि ‘सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ को फिर से शुरू किया जा रहा है. राज्य सरकार ने तिथि की घोषणा कर दी है. उन्होंने महिलाओं से आवश्यकता, परेशानी व योजनाओं की लिखित व प्रपत्र के माध्यम से जानकारी देने की अपील की. कहा कि कार्यक्रम के तहत जाॅब कार्ड, पेंशन, अबुआ आवास, बिजली, पानी, चिकित्सा, भूमि विवाद आदि सभी प्रकार के आवेदन लिये जायेंगे और उनका निराकरण किया जायेगा. आमसभा में महिला समूहों का आय-व्यय प्रस्तुत किया गया. समूह में बेहतर कार्य के लिए महिलाओं को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया. जेएसएलपीएस के बीपीएम रामअवतार महतो ने आमसभा के बारे में जानकारी दी. आमसभा में कांग्रेस की इंदिरा देवी, केनरा बैंक चूरी शाखा तथा बैंक आफ इंडिया खलारी शाखा के अधिकारियों, रेखा देवी, अंजन देवी, राजू महली, आशा खलखो, पूर्णिमा देवी, मुंगिया देवी, सरस्वती खेश, कलावती देवी, शांति देवी, पार्वती देवी, कलारा धान व आजीविका समूह की महिला सदस्य उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है