रांची : आम लोगों को बालू आसानी से उपलब्ध हो, इसके लिए बहुत जल्द जेएसएमडीसी सैंड टैक्सी सेवा शुरू करने पर विचार कर रहा है. तेलंगाना की तर्ज पर इसे झारखंड में आरंभ करने की दिशा में विचार-विमर्श हो रहा है. इसके तहत सैंड टैक्सी ऐप या वेबसाइट के माध्यम से लोग आसानी से बालू की मांग रख सकेंगे. फूड डिलेवरी की तरह ऐप से बालू भी उपलब्ध कराया जायेगा. यह बालू सरकारी दर पर उपलब्ध करायी जायेगी. इसमें बालू स्टॉक यार्ड से उपभोक्ता के घर तक का किराया दूरी के आधार पर तय किया जायेगा. यह सारा कुछ ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा.
बताया गया कि इस ऐप में बालू ढुलाई करने वाले वाहनों को पहले निबंधन कराना होगा. निबंधित वाहनों को बालू ढुलाई के लिए चालान निर्गत किया जायेगा. इससे अवैध ढुलाई पर जहां रोक लगेगी, वहां उपभोक्ताओं को भी पता चल सकेगा कि किस वाहन से उनके पास बालू भेजा जा रहा है. उन्हें अपना ऑर्डर ट्रैक करने की सुविधा भी मिलेगी. वहीं बल्क में बालू लेने वाले बिल्डर व ठेकेदारों को भी निबंधन कराना होगा. निबंधन के बाद ही बल्क में ऑर्डर दे सकेंगे. ऐप में यह भी जानकारी रहेगी कि किस जिले में कितना बालू का स्टॉक है. यह कब तक उपलब्ध रहेगा. इसके अनुसार वह जरूरत के हिसाब से बालू का ऑर्डर दे सकेंगे. इस ऐप का प्रचार-प्रसार भी जेएसएमडीसी द्वारा कराया जायेगा.
Also Read: झारखंड की फर्जी शेल कंपनियों पर नकेल कसने की तैयारी, खान विभाग 142 की करेगा जांच, JSMDC ने मांगी ये जानकारी
झारखंड में सरकारी दर पर बालू उपलब्ध कराने के लिए झारखंड राज्य खनिज विकास निगम (जेएसएमडीसी) ने पूर्व में ऑनलाइन पोर्टल व ऐप भी बनाया है. पर इसके यूजर काफी कम हैं. लोगों में इसकी जानकारी भी कम है. इस कारण इसका कम इस्तेमाल होता है. बालू की बुकिंग जेएसएमडीसीडॉटइन पर कराने की व्यवस्था है. वहीं प्ले स्टोर से जेएसएमडीसी सैंड कंज्यूमर ऐप भी डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऑनलाइन पोर्टल या ऐप पर बालू बुकिंग कराने के लिए पहले नाम, पता, फोन नंबर आदि देकर यूजर बनना पड़ता है. जिसका लॉगइन और पासवर्ड होता है. इसके बाद ऐप या पोर्टल पर यूजर ही बालू की बुकिंग कर सकता है. पर इसके यूजर केवल छह हजार लोग ही बने हैं. बताया गया कि ऑनलाइन पोर्टल और ऐप के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2022-23 में 86 लाख सीएफटी बालू की बुकिंग हुई थी. वहीं इस वित्तीय वर्ष में अब तक 50 लाख सीएफटी से अधिक बालू की बुकिंग और आपूर्ति हो चुकी है.