Loading election data...

Sarkari Job: जेएसएससी का संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी, दिसंबर तक 38949 लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी

वर्ष 2024 के दिसंबर तक विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के माध्यम से राज्य में लगभग 38,949 से अधिक विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की संभावना है. नियुक्ति के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से चयन प्रक्रिया चलायी जा रही है. इस संबंध में जेएसएससी की ओर से प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित संशोधित कैलेंडर मंगलवार को जारी किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 7:45 AM
an image

Sarkari Job in Jharkhand: वर्ष 2024 के दिसंबर तक विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के माध्यम से राज्य में लगभग 38,949 से अधिक विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की संभावना है. नियुक्ति के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से चयन प्रक्रिया चलायी जा रही है. इस संबंध में जेएसएससी की ओर से प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित संशोधित कैलेंडर मंगलवार को जारी किया गया.

सीजीएल-2023 अब सितंबर के अंतिम सप्ताह में

तीन बार रद्द हो चुकी सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीजीएल)-2023 अब अगस्त में नहीं होगी. यह परीक्षा सितंबर के अंतिम सप्ताह में ओएमआर शीट पर ली जायेगी, जबकि इसका परीक्षा परिणाम अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में जारी किया जायेगा. इस परीक्षा से 2025 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जायेगी. आयोग के संशोधित परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग के 921 पदों के लिए परीक्षा ली जा चुकी है. इसका परीक्षाफल अगस्त के दूसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है. झारखंड औद्योगिक प्रशक्षिण सेवा के विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा संपन्न हो गयी है. इसका परिणाम भी अगस्त के अंतिम सप्ताह में जारी किया जायेगा. इसके माध्यम से 930 पदों पर नियुक्ति की जायेगी.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आलोग में होगी सहायक आचार्यों की नियुक्ति

राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में 26,001 सहायक आचार्यों की नियुक्ति के लिए सीबीटी मोड में परीक्षा संपन्न हो गयी है. इसका परीक्षाफल की कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट में लंबित एसएलपी के फैसले के आलोक में की जायेगी. 444 महिला पर्यवेक्षिकाओं की नियुक्ति को लेकर महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा सीबीटी मोड में अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में ली जायेगी, जबकि परिणाम अक्तूबर के द्वितीय सप्ताह में जारी किया जायेगा. मैट्रिक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा सितंबर के प्रथम सप्ताह मेंन होगी, जबकि रिजल्ट अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में जारी किया जायेगा.

झारखंड पारा मेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा अक्तूबर के पहले सप्ताह में

झारखंड पारा मेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा सीबीटी मोड में अक्तूबर के पहले सप्ताह में ली जायेगी, जबकि परिणाम नवंबर के अंतिम सप्ताह में आयेगा. 2532 पदों पर पारा मेडिकल के चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जायेगी. वहीं, 594 पदों पर नियुक्ति के लिए झारखंड स्नातक (तकनीकी/विशष्टि) योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा सीबीटी मोड में अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में तथा परीक्षाफल दिसंबर के दूसरे सप्ताह में जारी किया जायेगा.

583 पदों पर नियुक्ति के लिए उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा ओएमआर शीट पर

583 पदों पर नियुक्ति के लिए उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा व झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा ओएमआर आधारित ली जायेगी. इस प्रतियोगिता के माध्यम से 4919 आरक्षियों की नियुक्ति की जायेगी. आयोग ने कहा है कि प्रशासी विभाग से शारीरिक दक्षता परीक्षण के बाद इसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची प्राप्त होने पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. झारखंड इंटरमीडिएट संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 नवंबर माह के तीसरे सप्ताह में ली जायेगी. झारखंड क्षेत्रीय कार्यकर्ता प्रतियोगिता परीक्षा-2024 ओएमआर आधारित नवंबर के अंतिम सप्ताह में होगी. वहीं झारखंड सचिवालय आशुलिपिक प्रतियोगिता परीक्षा-2024 ओएमआर आधारित इसी माह में संभावित है.

Exit mobile version