रांची : जेएसएससी ने कहा है कि प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता-2023 का आयोजन 10 फरवरी से संभव नहीं है. परीक्षा कार्यक्रम का पुनर्नियोजन आवश्यक हो गया है. इस संबंध में आयोग के परीक्षा नियंत्रक के हस्ताक्षर से आवश्यक सूचना जारी की गयी है. सूचना में कहा गया है कि झारखंड सीटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ व अन्य की ओर से दायर याचिकाओं पर झारखंड हाइकोर्ट के 20 दिसंबर 2023 के फैसले के आलोक में झारखंड के वैसे स्थानीय निवासी, जो सीटेट अथवा पड़ोसी राज्य से टेट उत्तीर्ण है, से 19 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किये गये हैं, जो समीक्षा अंतर्गत हैं.
वहीं स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने 29 जनवरी 2024 को झारखंड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संवर्ग (नियुक्ति, प्रोन्नति एवं सेवा शर्त्त) (तृतीय संशोधन) नियमावली-2024 अधिसूचित किया है. संशोधित प्रावधानों से अभ्यर्थियों की पात्रता पर पड़नेवाले प्रभाव की समीक्षा की जा रही है. वर्णित स्थिति में 10 फरवरी से संभावित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के परीक्षा कार्यक्रम का पुनर्नियोजन आवश्यक हो गया है. परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम नये ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद नये अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार परीक्षा दिवसों की आवश्यकता का आकलन कर यथाशीघ्र प्रकाशित किया जायेगा.
Also Read: JSSC-CGL पेपर लीक केस : 4000 के खिलाफ FIR, छात्र यूनियन का दावा- माफिया को बचा रहे आयोग के अध्यक्ष