झारखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, राज्य कर्मचारी आयोग ने विभिन्न परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. आयोग ने इसमें आवेदन प्रकाशित होने की संभावित तारीख के साथ-साथ परीक्षा की तिथि भी जारी कर दिया है. साथ ही इसमें संभावित परीक्षाफल की तिथि के बारे में भी बताया गया है.
आयोग ने जो कैलेंडर जारी किया है इसके मुताबिक झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा जून के अंतिम सप्ताह में हो सकती है. उसी तरह स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा जुलाई के दूसरे सप्ताह में हो सकती है. दोनों के आवेदन का नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दिया गया है. ये दोनों ही परीक्षा सीबीटी मोड में होगी. इसके अलावा डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा अगस्त 2023 के पहले सप्ताह और सामान्य स्नातक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा यानी कि सीजीएल सितंबर के पहले सप्ताह में होगी. ये दोनों ही परीक्षा का आवेदन अगले माह प्रकाशित हो सकती है.
गौरतलब है कि जेएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा संचालन संशोधन नियमावली 2021 को झारखंड हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया था. इस वजह से सभी नियुक्तियां रद्द हो गयीं थीं. आयोग ने भी बाद में इन सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. इसके बाद छात्र सभी परीक्षाओं की तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आयोग के फैसले के बाद छात्रों के बीच उम्मीद की नयी किरण जाग गयी है.
आपको बता दें कि पूर्व की नियमावली को अदालत ने आर्टिकल 14 के प्रावधानों का उल्लंघन बताया गया था. नियमावली की कंडिका 7 के तहत कहा गया था कि झारखंड के शिक्षण संस्थान से मैट्रिक व इंटर पास करने वाले आवेदन कर सकेंगे, जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ये प्रावधान शिथिल रहेगा. कंडिका 9 में हिंदी व अंग्रेजी को भाषा की सूची से बाहर कर दिया गया था. इसी वजह से इसे अदालत में चुनौती दी गयी थी.