अगर आप झारखंड में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. क्योंकि राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने सभी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी दिया है. इस नोटिफिकेशन के जरिये आयोग ने आवेदन प्रकाशित होने की संभावित तिथि के साथ-साथ परीक्षा की तारीख भी जारी कर दिया है. साथ ही इसमें संभावित परीक्षाफल की तिथि के बारे में भी बताया गया है.
आयोग द्वारा जारी कैलेंडर को देखें तो इसके मुताबिक झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा जून के अंतिम सप्ताह में हो सकती है. उसी तरह स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा जुलाई के दूसरे सप्ताह में हो सकती है. दोनों के आवेदन का नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दिया गया है. ये दोनों ही परीक्षा सीबीटी मोड में होगी. इसके अलावा डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा अगस्त 2023 के पहले सप्ताह और सामान्य स्नातक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा यानी कि सीजीएल सितंबर के पहले सप्ताह में होगी. ये दोनों ही परीक्षा का आवेदन अगले माह प्रकाशित हो सकती है.
उसी तरह उत्पाद सिपाही की लिखित परीक्षा नवंबर के प्रथम सप्ताह, व शारीरिक जांच परीक्षा जुलाई में होगी. ये ओएमआर बेस्ड परीक्षा होगी. वहीं नगर पालिका सेवा संवर्ग की परीक्षा सिंतबर के अंतिम सप्ताह में ली जायेगी. महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा मई के दूसरे सप्ताह में होने की संभावना है. अधिक जानकारी के लिए आप झारखंड कर्मचारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट को देखें सकते हैं.
गौरतलब है कि जेएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा संचालन संशोधन नियमावली 2021 को झारखंड हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया था. इस वजह से सभी नियुक्तियां रद्द हो गयीं थीं. आयोग ने भी बाद में इन सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. इसके बाद छात्र सभी परीक्षाओं की तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आयोग के फैसले के बाद छात्रों के बीच उम्मीद की नयी किरण जग गयी है.