JSSC CGL 2023: परीक्षा से पहले 85 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के आवेदन रिजेक्ट, देखें लिस्ट

जेएसएससी सीजीएल 2023 की परीक्षा 21 जनवरी और 28 जनवरी 2024 को संभावित है. इससे पहले झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 85 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों के आवेदन को रिजेक्ट कर दिया है.

By Jaya Bharti | December 17, 2023 5:17 PM
an image

JSSC-CGL 2023 Update: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जेएसएससी सीजीएल-2023 परीक्षा से संबंधित एक और नोटिफिकेशन जारी किया है. इस बार आयोग ने 85 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के आवेदन को रिजेक्ट कर दिया है. अब ये अभ्यर्थी झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 नहीं दे सकेंगे. आयोग ने अलग-अलग आधार पर इनके आवेदन को अस्वीकार किया है. इनमें 58,077 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्होंने केवल रजिस्ट्रेशन करके छोड़ दिया था. 1000 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्हें इस बार परीक्षा शुल्क नहीं देना था, लेकिन फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने थे, जो उन्होंने नहीं किए. 24,683 कैंडिडेट ऐसे हैं, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन भी किया और परीक्षा शुल्क भी दिया, लेकिन फोटो और हस्ताक्षर अपलोड नहीं किया. 1136 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनके एक से अधिक आवेदन मिले हैं. 94 अभ्यर्थियों ने क्षेत्रीय/जनजातीय भाषा का चयन नहीं किया था. जबकि 33 अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन के आरक्षण कोटि में सुधार के बाद फीस की बाकि राशि जमा नहीं की. इन सभी के आवेदनों को आयोग ने रद्द कर दिया है.

  • इनके आवेदन रद्द – रद्द आवेदनों की संख्या

  • केवल रजिस्ट्रेशन करने वाले – 58077

  • 2019 और 2015 में अप्लाई करने वाले, जिन्हें इस बार परीक्षा शुल्क नहीं देना था, लेकिन फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने थे, जो उन्होंने नहीं किए – 1000

  • रजिस्ट्रेशन पूरा करने और परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के बाद फोटो और हस्ताक्षर अपलोड नहीं करने वाले – 24683

  • समान नाम, पिता का नाम और जन्म तिथि दर्ज कर एक से अधिक ऑनलाईन आवेदन करने वाले (अंतिम आवेदन को स्वीकार किया गया, उससे पहले के आवेदन रद्द) – 1136

  • क्षेत्रीय / जनजातीय भाषा का चयन नहीं करने वाले – 94

  • सुधार के दौरान अपनी आरक्षण कोटि/दिव्यांगता में परिवर्तन करने के बाद अनुमान्य अंतर राशि का भुगतान नहीं करने वाले- 33

इस तरह से कुल रद्द आवेदनों के संख्या 85,023 है. रद्द आवेदनों के रजिस्ट्रेशन नंबर आयोग ने जेएसएससी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. रद्द आवेदनों की पूरी लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें.

कब होगी जेएसएससी सीजीएल-2023 की परीक्षा

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (जेएसएससी सीजीएल-2023) की परीक्षा 21 जनवरी और 28 जनवरी 2024 को संभावित है. परीक्षा का आयोजन राज्य के विभिन्न जिलों में अवस्थित केंद्रों पर किया जायेगा. आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के संबंध में सूचना आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर शीघ्र प्रकाशित होगी. आपको बता दें कि जेएसएससी ने 11 दिसंबर को इस प्रतियोगिता परीक्षा को स्थगित कर दिया था. इससे पहले यह परीक्षा 16-17 दिसंबर को होनेवाली थी. आयोग ने परीक्षा लेने में असमर्थतता जताते हुए से स्थगित कर दिया. परीक्षा स्थगित करने के बाद अभ्यर्थी लगातार विरोध कर रहे हैं. इसी बीच आयोग ने रिजेक्शन लिस्ट जारी किया है.

Also Read: 11वीं JPSC का रास्ता साफ, जानें अधिकतम उम्र सीमा का क्या है नया फॉर्मूला

Exit mobile version