19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 मार्च को होगी JSSC CGL मामले की सुनवाई, जानें क्या हुआ झारखंड हाईकोर्ट में

JSSC CGL Case: झारखंड हाईकोर्ट ने जेएसएससी सीजीएल मामले की सुनवाई 26 मार्च तक स्थगित कर दी है. सरकार ने कोर्ट में 4 हफ्ते का समय मांगा, जिसे स्वीकार कर लिया गया.

रांची : झारखंड हाईकोर्ट में बुधवार को जेएसएससी सीजीएल गड़बड़ी मामले की सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ ने सरकार का पक्ष सुनने के बाद अगली सुनवाई की तारीख 26 मार्च रख दी. सरकार का पक्ष महाधिवक्ता राजीव रंजन रख रहे थे. उन्होंने कोर्ट के समक्ष अपनी बात रखते हुए 4 हफ्ते का समय मांगा, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया. बता दें कि हाईकोर्ट ने जेएसएससी सीजीएल के परिणाम प्रकाशित करने पर रोक लगा दी है.

क्या हुआ हाईकोर्ट में

महाधिवक्ता राजीव रंजन ने झारखंड हाईकोर्ट के डबल बेंच के सामने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि सीआईडी अभ्यर्थियों से प्राप्त शिकायतों की जांच कर रही है. परीक्षार्थियों समेत अन्य शिकायतकर्ताओं ने जो भी साक्ष्य उपलब्ध कराया है उसकी जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लैब को भेज दिया है. जांच रिपोर्ट आने में अभी समय लगेगा. इसलिए 4 सप्ताह का समय दिया जाए. इसके बाद जज ने मामले की सुनवाई 26 मार्च तक स्थगित कर दी. अब अगली सुनवाई 26 मार्च को ही होगी.

JSSC CGL से संबंधित सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

21 और 22 सितंबर को हुई थी परीक्षा

बता दें कि जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा 21 और 22 सितंबर 2024 को संपन्न हुई थी. परीक्षा के अवधि के दौरान सरकार ने दो दिन तक इंटरनेट सेवा ठप कर दी. लेकिन परीक्षा संचालित होने के बाद अभ्यर्थियों ने परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली होने का आरोप लगाया. हालांकि आयोग ने इसे सिरे खारिज कर दिया. जिसके बाद प्रकाश कुमार और अन्य ने परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी. 17 दिसंबर को हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए रिजल्ट का प्रकाशन पर रोक लगा दी. अदालत ने अपने आदेश में साफ साफ कहा कि जब तक कोई आदेश पारित नहीं हो जाता तब तक रिजल्ट जारी नहीं हो सकेगा.

Also Read: JSSC CGL: कुछ इस प्रकार बनाए गए थे पेपर लीक के झूठे साक्ष्य, जानें SIT जांच में क्या मिला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें