JSSC CGL Exam 2023: परीक्षा से पहले परेशान हुए अभ्यर्थी, आयोग ने कर दी ये बड़ी गड़बड़ी

JSSC CGL Exam 2023: झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त परीक्षा-2023 28 जनवरी और 4 फरवरी को आयोजित होगी. परीक्षा से पहले कुछ अभ्यर्थी काफी परेशान हैं, परेशानी की वजह है, आयोग की ओर से की गई गड़बड़ी. दरअसल, आयोग द्वारा जारी किए गए एडमिट कार्ड में कुछ अभ्यर्थियों के विषय बदल दिए गए हैं.

By Jaya Bharti | January 27, 2024 7:23 PM

JSSC CGL Exam 2023: झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त परीक्षा-2023 (JGGLCCE 2023) का आयोजन 28 जनवरी और 4 फरवरी 2024 को किया जाएगा. काफी लंबे समय से अभ्यर्थी परीक्षा का इंतजार कर रहे थे. कई बार परीक्षा की तिथि स्थगित की जा चुकी थी. आखिरकार 21 जनवरी को आयोग ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया. अब तक बस उन अभ्यर्थियों का ही एडमिट कार्ड जारी किया गया है, जिसकी परीक्षा 28 जनवरी को होने वाली है. वहीं, जिनकी परीक्षा 4 फरवरी को होगी, उनके लिए नोटिस है कि एडमिट कार्ड जल्द जारी कर दिया जाएगा. इधर, 28 जनवरी को परीक्षा देने वाले कुछ अभ्यर्थी काफी परेशान हैं, परेशानी की वजह है, आयोग की ओर से की गई गड़बड़ी. दरअसल, आयोग द्वारा जारी किए गए एडमिट कार्ड में कुछ अभ्यर्थियों के विषय बदल दिए गए हैं. इसकी शिकायत लेकर कुछ अभ्यर्थी जेएसएससी ऑफिस भी पहुंचे थे. प्रभात खबर ने इस संबंध में जेएसएससी के अध्यक्ष नीरज सिन्हा से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई.

JGGLCCE-2023 की परीक्षा में तीन पेपर हैं. पहला पेपर लैंग्वेज पेपर होगा, जिसमें हिंदी और अंग्रेजी से प्रश्न पूछे जाएंगे. वहीं दूसरा पेपर रिजिनल और ट्राइबल लैंग्वेज का है, जिसमें अभ्यर्थियों को अपनी भाषा का चयन करना था. जबकि तीसरे पेपर में जेनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाएंगे. जब एडमिट कार्ड जारी हुआ तो कुछ अभ्यर्थियों ने देखा कि पेपर-2 में उनके द्वारा चुने गए विषय बदल दिए गए हैं. उदाहरण के लिए किसी ने अपने क्षेत्रीय भाषा का चयन नागपुरी किया है, तो उसे एडमिट कार्ड में दिए गए सब्जेक्ट के मुताबिक हिंदी विषय की परीक्षा देनी होगी. इसी तरह कई अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनके साथ ये दिक्कत आ रही है. इस गड़बड़ी से अभ्यर्थी परेशान हैं कि तैयारी किसी और विषय पर की थी और परीक्षा किसी और विषय की देनी होगी.

क्या है चयन प्रक्रिया

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अंतर्गत विभिन्न रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती दो चरणों के माध्यम से की जाएगी. पहला चरण लिखित परीक्षा (पेपर 1, 2 और 3) की होगी. इसमें सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. यह भर्ती सहायक शाखा अधिकारी, कनिष्ठ सचिवालय सहायक, ब्लॉक आपूर्ति अधिकारी और योजना सहायक पदों के लिए की जा रही है.

पेपर-1 और पेपर-2 पर बनेंगे मेरिट

JSSC CGL 2023 का एग्जाम ओएमआर पर आधारित होगा. यह परीक्षा तीन फेस में कराई जाएगी. एक पेपर को 2 घंटे में पूरा करना होगा. पहले पेपर में कुल 120 सवाल होंगे, जिसके लिए 360 अंक निर्धारित किया गया है. वहीं, दूसरे पेपर में 100 सवाल पूछे जाएंगे, जिसके लिए 300 अंक मिलेगा. पेपर तीन में 150 सवाल होंगे, जिसके लिए 450 नंबर दिया जाएगा. बता दें कि कुल सवालों की संख्या 370 होगी. कुल मिलाकर 1100 अंक मिलेंगे. तीन पेपर को पूरा करने के लिए कैंडिडेट्स को पूरे 6 घंटे का समय दिया जाएगा. पहले पेपर में पास करने वाले अभ्यर्थियों की ही पेपर-2 और पेपर-3 की कॉपी जांच की जाएगी. इसके बाद पेपर-2 में पास करने के बाद ही पेपर-3 की कॉपी जांच की जाएगी. मामलू हो कि पेपर-1 के अंक पर मेरिट नहीं बनेगा. मेरिट के लिए पेपर-2 और पेपर-3 के अंक देखे जाएंगे.

पेपर-1 परीक्षा पैटर्न

  • पेपर 1 में एक भाषा का पेपर शामिल है- हिंदी भाषा और अंग्रेजी भाषा.

  • प्रश्न वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न हैं.

  • प्रश्न अनसीन पैसेज और ग्रामर पर आधारित हैं.

  • पेपर 1 परीक्षा क्वालीफाइंग प्रकृति की होती है.

  • उम्मीदवारों को क्वालिफाई करने के लिए 30% अंक लाना जरूरी होगा.

पेपर 2 परीक्षा पैटर्न

  • जेएसएससी सीजीएल पेपर 2 में क्षेत्रीय या चयनित भाषा का पेपर शामिल होता है.

  • प्रश्न 100 अंकों के लिए वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न हैं.

  • प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है और प्रत्येक गलत प्रश्न के लिए 1 अंक काटा जाता है.

  • प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी भाषा में सेट किए जाएंगे.

पेपर 3 परीक्षा पैटर्न

  • पेपर 3 में सामान्य ज्ञान शामिल है.

  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न हैं.

  • प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है.

  • प्रत्येक गलत प्रश्न के लिए नकारात्मक अंकन होगा, 1 अंक काटा जाएगा.

  • प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी भाषा में सेट किए जाएंगे.

इन पदों पर होगी भर्ती

  • सहायक प्रशाखा पदाधिकारी- 863 पद

  • जूनियर सचवालय सहायक- 335 पद

  • श्रम प्रवर्तन अधिकारी -182 पद

  • योजना सहायक-5 पद

  • प्रखंड कल्याण पदाधिकारी- 195 पद

  • प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी- 252 पद

  • अंचल अधिकारी- 185 पद

Also Read: JSSC-CGL Admit Card Out: आयोग ने जारी किया JGGLCCE 2024 का एडमिट कार्ड, साइट डाउन है यहां से करें डाउनलोड
Also Read: JSSC CGL 2024: झारखंड सीजीएल का एग्जाम सेंटर का पता बदला, ऐसे करें चेक

Next Article

Exit mobile version