JSSC CGL Paper Leak: 4 फरवरी को JSSC CGL की परीक्षा होगी या नहीं, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
JSSC CGL Paper Leak|28 जनवरी को पेपर लीक ने अभ्यर्थियों की चिंता बढ़ा दी है. एक ओर JSSC ने सभी 735 परीक्षा केंद्रों से रिपोर्ट मांगी है, तो दूसरी ओर जेएसएसयू ने 4 फरवरी की परीक्षा को स्थगित करने की मांग की है.
JSSC CGL Paper Leak|झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (JSSC CGL) का आयोजन 4 फरवरी को होगी या नहीं, इस पर स्टूडेंट्स में बड़ा कन्फ्यूजन है. झारखंड स्टेट सर्विस कमीशन (जेएसएससी) की ओर से अब तक उनका एडमिट कार्ड यानी प्रवेश पत्र जारी नहीं किया गया है. इसलिए अभ्यर्थियों में उहापोह की स्थिति है. 4 फरवरी को परीक्षा होगी या नहीं होगी. 4 फरवरी को 3.17 लाख अभ्यर्थियों को जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा में शामिल होना है. दरअसल, 28 जनवरी को हुई परीक्षा के दौरान पेपर लीक मामले ने इन अभ्यर्थियों की चिंता बढ़ा दी है. एक ओर जेएसएससी ने सभी 735 परीक्षा केंद्रों से रिपोर्ट मांगी है, तो दूसरी ओर झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन (जेएसएसयू) ने 4 फरवरी की परीक्षा को स्थगित करने की मांग की है.
जेएसएससी ने सभी 735 केंद्रों से रिपोर्ट मांगी
इस बीच, जेएसएससी ने कहा है कि 4 फरवरी की परीक्षा पर समीक्षा के बाद निर्णय होगा. जेएसएससी ने सभी 735 केंद्रों से रिपोर्ट मांगी है. इन केंद्रों से पूछा गया है कि तीसरे पेपर (सामान्य ज्ञान) का बक्सा खोलने का निर्धारित समय दोपहर 2:45 बजे था. इस बक्से को कितने बजे खोला गया. केंद्रों की रिपोर्ट मिलने और उसकी समीक्षा के बाद आयोग 4 फरवरी की परीक्षा पर निर्णय लेगा.
Also Read: JSSC-CGL Admit Card Out: आयोग ने जारी किया JGGLCCE 2024 का एडमिट कार्ड, साइट डाउन है यहां से करें डाउनलोड
छात्र संगठन कर रहे आंदोलन
इधर, पेपर लीक मामले में स्टूडेंट्स यूनियन आंदोलित हैं. इसे महाघोटाला करार देते हुए इसकी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. रांची, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़, जमशेदपुर, सरायकेला, चक्रधरपुर, घाटशिला, सिल्ली, बुंडू सहित अन्य जगहों पर सोमवारको झारखंड स्टेट स्टूडेंटस यूनियन की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व जेएसएससी अध्यक्ष नीरज सिन्हा का पुतला फूंका गया. इधर, प्रश्न पत्र लीक मामले में जेएसएससी की प्रभारी सचिव मधुमिता कुमारी ने नामकुम थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले का अनुसंधान मुख्यालय डीएसपी-1 प्रभात रंजन बरवार करेंगे.