JSSC CGL के अभ्यर्थी इस नंबर पर दे सकते हैं सबूत, CID ने जारी किया विज्ञापन

JSSC CGL Exam Case: सीआईडी ने एक नंबर जारी कर जेएसएससी सीजीएल परीक्षा मामले में परीक्षार्थियों से सबूत मांगा है. इसमें सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखने की भी बात कही गयी है.

By Sameer Oraon | January 4, 2025 9:29 PM

रांची : झारखंड में सीजीएल परीक्षा मामले की जांच अब सीआईडी के हाथ में है. लेकिन अभी भी इस मामले का विवाद थमा नहीं है. अभ्यर्थी परीक्षा रद्द कराने को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. हालांकि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद परीक्षा परिणाम जारी करने पर रोक लगा दी है. इस बीच सीआईडी ने एक विज्ञापन जारी कर लोगों से सबूत मांगे हैं.

इस नंबर लोग दे सकते हैं जानकारी

विज्ञापन के माध्यम से अपील की गयी है कि अगर किसी के पास जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक से जुड़ा कोई भी साक्ष्य हो, तो वह इसे सीआईडी को सौंपें. इन साक्ष्यों को जांच में शामिल किया जाएगा और इसकी निष्पक्ष जांच की जाएगी. जिन लोगों के पास इससे जुड़ा कोई साक्ष्य है तो 9934309058 नंबर पर कॉल कर जानकारी दे सकता है. साथ ही sp-cid@jhpolice.gov.in पर भी मेल कर सकता है. जारी विज्ञापन में यह भी कहा गया है कि सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

सीआईडी ने दो केस किया दर्ज

बता दें कि सीजीएल परीक्षा-2023 में गड़बड़ी के आरोप में सीआईडी ने दो केस दर्ज कर लिये हैं. पहला केस रांची पुलिस से टेकओवर करने के बाद दर्ज किया गया है, जो रातू थाने में दर्ज हुआ था. जबकि, दूसरा केस झारखंड कर्मचारी चयन आयोग(जेएसएससी) की शिकायत पर दर्ज किया गया है. इस मामले के अनुसंधान के लिए डीजीपी सह सीआइडी के डीजी अनुराग गुप्ता ने एसआईटी भी गठित कर दी है. एसआइटी का अध्यक्ष सीआईडी की डीआइजी संध्या रानी मेहता को बनाया गया है, जबकि सदस्य के रूप में सीआईडी की एसपी निधि द्विवेदी, ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल, डीएसपी मुख्यालय-01 अमर कुमार पांडेय और सीआईडी के डीएसपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता को शामिल किया गया है.

Also Read: Road Accident in Dumka: दुमका में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने टेंपो को मारी टक्कर, 4 की मौत

Next Article

Exit mobile version