JSSC CGL पेपर लीक केस: SIT ने झारखंड विधानसभा के अवर सचिव मो सज्जाद इमाम को दो पुत्रों के साथ ऐसे दबोचा

एसआईटी के अनुसार झारखंड विधानसभा के अवर सचिव मो सज्जाद इमाम ने कई अभ्यर्थियों को झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में बहाल करने का आश्वासन दिया था. इनके बेटों ने अभ्यर्थियों से उनके एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी और तय रकम के बदले ब्लैंक चेक भी लिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2024 5:00 AM
an image

रांची: झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (JSSC CGL Exam 2023) के प्रश्नपत्र लीक मामले में एसआईटी ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में एसआईटी की टीम ने रविवार को झारखंड विधानसभा के अवर सचिव मो सज्जाद इमाम उर्फ शमीम और उनके दो बेटों शहजादा व शाहनवाज को रांची के नगड़ी से गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से अभ्यर्थियों की एडमिट कार्ड की कॉपी, ब्लैंक चेक, मोबाइल व अन्य दस्तावेज बरामद किये गये हैं. तीनों से पूछताछ की जा रही है. अवर सचिव मो सज्जाद इमाम विवादों में रहे हैं. इनके खिलाफ तीन-चार बार कार्रवाई हो चुकी है.

पटना, चेन्नई, रांची व पलामू में हो चुकी है रेड, 14 से पूछताछ

एसआईटी के अनुसार झारखंड विधानसभा के अवर सचिव मो सज्जाद इमाम ने कई अभ्यर्थियों को झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में बहाल करने का आश्वासन दिया था. इनके बेटों ने अभ्यर्थियों से उनके एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी और तय रकम के बदले ब्लैंक चेक भी लिया था. इसके लिए इन लोगों ने पटना के एक व्यक्ति (एजेंट) से अभ्यर्थियों की बहाली को लेकर संपर्क भी साधा था. इन पिता-पुत्रों की गिरफ्तारी से पहले एसआईटी ने पटना, चेन्नई, रांची व पलामू में छापेमारी कर 14 लोगों को हिरासत में लिया था. टीम सभी से पूछताछ कर रही है.

Also Read: झारखंड: JSSC CGL परीक्षा में पेपर लीक के खिलाफ जेएसएससी कार्यालय पहुंचे छात्र, अध्यक्ष की गाड़ी में तोड़फोड़

छह लोगों की संलिप्तता आयी है सामने

बताया जा रहा है कि इन 14 लोगों में से छह लोगों की संलिप्तता एसआईटी की जांच में सामने आयी है. सोमवार को इनकी गिरफ्तार हो सकती है. एसआईटी की टीम पटना और कोडरमा के भी एक शख्स की तलाश कर रही है. जांच में इनकी भूमिका भी सामने आयी है. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, अभी तक की जांच में परीक्षा का प्रश्न पत्र सेट करनेवाली एजेंसी सातवत इंफोसोल प्राइवेट लिमिटेड, चेन्नई की भूमिका प्रथमदृष्टया सामने आ रही है. हालांकि अभी तक जेएसएससी के अफसरों या कर्मियों की संलिप्तता सामने नहीं आयी है. उल्लेखनीय है कि प्रश्न पत्र लीक मामले में जेएसएससी की संयुक्त सचिव मधुमिता कुमारी ने नामकुम थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पेपर लीक को लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया था. 28 जनवरी की हुई परीक्षा रद्द कर दी गयी थी और 4 फरवरी की परीक्षा स्थगित कर दी गयी थी. इसके बाद एसआईटी का गठन किया गया था.

Also Read: JSSC CGL परीक्षा पेपर लीक केस: झारखंड विधानसभा के अवर सचिव मो शमीम व उनके दो पुत्र रांची से अरेस्ट

विवादों से पुराना नाता रहा है अवर सचिव मो सज्जाद इमाम का

अवर सचिव मो सज्जाद इमाम विवादों में रहे हैं. इनके खिलाफ तीन-चार बार कार्रवाई हो चुकी है. विधानसभा के एक कर्मचारी से दुर्व्यवहार के आरोप में तत्कालीन स्पीकर दिनेश उरांव ने इन्हें निलंबित कर दिया था. इनकी वेतन वृद्धि पर भी रोक लगी थी. झारखंड विधानसभा नियुक्ति घोटाला में विधायक सरयू राय ने पूर्व में एक सीडी जारी की थी. इसमें विधानसभा के एक तत्कालीन अधिकारी साहनी एक अभ्यर्थी से कह रहे थे कि वह पैसा की बात मो शमीम से कर लें. जस्टिस विक्रमादित्य आयोग ने भी इस सीडी की जांच की थी. इसके बाद विधानसभा की ओर से बनायी गयी जांच कमेटी ने भी सीडी की जांच की थी.

Also Read: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक केस: एसआईटी की पलामू में छापेमारी, तीन युवक हिरासत में

Exit mobile version