VIDEO: JSSC की ‘तारीख पे तारीख’ से नाराज छात्रों का विरोध प्रदर्शन, आत्मदाह का प्रयास

रांची के नामकुम स्थित जेएसएससी ऑफिस के बाहर बड़ी संख्या में छात्र शुक्रवार को प्रदर्शन करने पहुंचे. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. जेएसएससी की कार्यशैली से नाराज छात्रों ने जेएसएससी हाय-हाय के नारे लगाए. पूरे राज्य से बड़ी संख्या में छात्र विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे.

By Guru Swarup Mishra | December 15, 2023 7:49 PM
an image

रांची, राणा प्रताप: जेएसएससी (JSSC) यानी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के खिलाफ झारखंड के छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर था. बड़ी संख्या में छात्र शुक्रवार को रांची के नामकुम स्थित जेएसएससी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. जेएसएससी की कार्यशैली से नाराज छात्रों ने जेएसएससी हाय-हाय के नारे लगाए. पूरे राज्य से बड़ी संख्या में छात्र विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान एक छात्र ने आत्मदाह करने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में ले लिया. आक्रोशित छात्रों का आरोप था कि जेएसएससी की नाकामी के कारण आठ साल बाद भी एक परीक्षा का आयोजन नहीं हो पा रहा है. झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 पिछले आठ वर्षों से आयोजित हो रही है, लेकिन बार-बार परीक्षा स्थगित कर नयी तारीखों की घोषणा कर दी जा रही है. अब नयी तारीख 21 व 28 जनवरी घोषित की गयी है. छात्रों की मानें, तो ये परीक्षा भी आयोजित नहीं हो सकेगी क्योंकि दूसरी परीक्षा के कारण इसे भी टालना पड़ेगा. नामकुम अंचलाधिकारी अमित भगत ने उन्हें आश्वासन दिया कि जेएसएससी के चेयरमैन से उनकी वार्ता करा दी जाएगी. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने हंगामा करना बंद किया. झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के बैनर तले जेएसएससी कार्यालय का घेराव किया गया. इसमें छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो, मनोज यादव समेत अन्य छात्र शामिल थे.

Exit mobile version