JSSC CGL Protest: भारी सुरक्षा के बीच चयनित अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जारी, नदारद हैं प्रदर्शनकारी

JSSC CGL Protest: झारखंड कर्मचारी आयोग द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा में सफल हुए छात्रों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जारी है. वहीं अब तक प्रदर्शनकारियों का नामो निशान ही नहीं हैं. सुबह 11 बजे तक एक भी प्रदर्शनकारी नामकुम कार्यालय नहीं पहुंचा था.

By Kunal Kishore | December 16, 2024 12:41 PM
an image

JSSC CGL Protest, राजेश शर्मा (नामकुम) : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा ली गई सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर प्रस्तावित प्रदर्शन को लेकर आयोग कार्यालय के आसपास के क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहीं चयनीत अभ्यर्थी एक-एक कर डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आ रहे हैं.

पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. आयोग कार्यालय के चारों ओर दो लेयर बैरिकेडिंग की गई है. कार्यालय तक जाने वाले सभी प्रमुख सड़कों में भी बैरिकेडिंग की गई है. नामकुम चौक, खरसीदाग चौक, रामपुर चौक पर बैरिकेडिंग कर पुलिस बल तैनात हैं. प्रवेश करने वाले एक-एक व्यक्ति से पूछताछ के बाद ही प्रवेश करने दिया जा रहा है. मिडिया कर्मियों को भी कार्यालय के पास जाने नहीं दिया जा रहा है. सभी को कार्यालय से दूर रोका जा रहा है.

अबतक नहीं पहुंचे प्रदर्शनकारी

सुबह 11 बजें तक प्रदर्शनकारी नदारद दिखे. 11 बजे तक आयोग कार्यालय या आसपास एक भी प्रदर्शकारी नहीं पहुंचे हैं. प्रदर्शनकारियों ने यह घोषणा की थी कि वह सुबह से ही कार्यालय पहुंच कर विरोध प्रदर्शन करेंगे और परीक्षा को रद्द करने की मांग करेंगे.

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अभ्यर्थियों का आना जारी

कर्मचारी चयन आयोग तमाम आरोपों और विरोध के बावजूद आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए रिजल्ट प्रकाशन की ओर बढ़ रहा है. इसी क्रम में 2145 अभ्यर्थियों को डोक्युमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया गया था, जिसकी शुरुआत आज से हुई है. सुबह से ही जारी सूची में चयनित अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आयोग कार्यालय पहुंच रहे हैं.

Also Read: JSSC CGL Prostest: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बीच आयोग कार्यालय में छात्रों का विरोध प्रदर्शन, छावनी में तब्दील हुआ इलाका

Exit mobile version