रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने मंगलवार को झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 की नयी तिथि जारी की है. इस परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी और 28 जनवरी 2024 को राज्य के विभिन्न जिलों में अवस्थित केंद्रों पर किया जायेगा. आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने संबंधी सूचना आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर शीघ्र प्रकाशित होगी. आपको बता दें कि जेएसएससी ने 11 दिसंबर को इस प्रतियोगिता परीक्षा को स्थगित कर दिया था.
परीक्षा कर दी गयी थी स्थगित
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा मंगलवार को झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 की नयी तारीख घोषित की गयी है. अब 21 जनवरी और 28 जनवरी 2024 को परीक्षा आयोजित की जाएगी. दिव्यांग अभ्यर्थियों को स्क्राइब की सुविधा प्रदान की जायेगी. श्रुतलेखक/ स्क्राइब की सुविधा के लिए संबंधित अभ्यर्थी संलग्न विहित प्रपत्र में छह जनवरी 2024 तक आयोग कार्यालय में आवेदन भेज दें. इसके बाद भेजे गये आवेदनों पर विचार नहीX किया जायेगा. संबंधित अभ्यर्थी को बिना श्रुतलेखक/स्क्राइब के ही परीक्षा में शामिल होना होगा. उल्लेखनीय है कि जेएसएससी ने 11 दिसंबर को इस प्रतियोगिता परीक्षा को स्थगित कर दिया था.
इस वजह से स्थगित की गयी थी परीक्षा
जेएसएससी (JSSC) की ओर से 11 दिसंबर को ये सूचना दी गयी कि 16 व 17 दिसंबर को आयोजित झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 स्थगित कर दी गयी है. इससे छात्रों में काफी निराशा हो गयी थी. परीक्षा के ठीक पहले जेएसएससी ने ये सूचना जारी की थी. जेएसएससी ने इन तारीखों को परीक्षा के आयोजन में असमर्थता जाहिर की थी. जेएसएससी ने अगले आदेश तक के लिए परीक्षा स्थगित कर दी थी. आज 12 दिसंबर को जेएसएससी ने नयी तारीखों की घोषणा कर दी है