11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JSSC Exams: झारखंड में नियुक्ति परीक्षा पूरी कराने में जेएसएससी फेल, 10 साल से चल रही CGL की प्रक्रिया

JSSC Exams: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग नियुक्ति परीक्षा की प्रक्रिया पूरी करने में विफल दिख रहा है. वर्ष 2016 में शुरू हुई 17 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हुई. जूनियर इंजीनियर की तीन साल में तीन परीक्षाएं, पर अब तक रिजल्ट जारी नहीं हुआ. समय पर परीक्षा नहीं लेने के साथ-साथ प्रश्न पत्र आउट होने के मामले भी सामने आये.

JSSC Exams| रांची, राणा प्रताप/सुनील झा : झारखंड में थर्ड और फोर्थ ग्रेड के पदों पर नियुक्ति के लिए वर्ष 2008 में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग का गठन किया गया. आयोग के बने लगभग 16 साल हो गये, पर युवाओं की अपेक्षा के अनुरूप नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी. अब तक हुई परीक्षाओं को देखा जाये, तो झारखंड कर्मचारी चयन आयोग समय पर परीक्षा लेने व रिजल्ट देने में फेल रहा है. राज्य में कुछ नियुक्ति परीक्षाएं ऐसी हैं, जो पिछले आठ-10 साल से चल रही हैं. झारखंड के पड़ोसी राज्यों की स्थिति इससे बेहतर है.

झारखंड में पिछले नौ साल से 17 हजार हाइस्कूल शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. वहीं बिहार में दो लाख नियुक्ति पत्र का वितरण भी कर दिया गया. झारखंड में अभ्यर्थी आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते रहे हैं. समय पर परीक्षा (JSSC Exams) नहीं लेने के साथ-साथ प्रश्न पत्र आउट होने का मामला भी सामने आया है. कुछ परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर भी अभ्यर्थी न्यायालय भी गये है.

केस 01: 17572 पदों पर नौ साल से चल रही शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया

राज्य के हाइस्कूलों में 17572 पदों पर पिछले नौ साल से नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. नियुक्ति के लिए 2016 में आवेदन आमंत्रित किये गये. 2017 में परीक्षा ली गयी. रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया 2018 में शुरू हु़ई, जो अब तक चल रही है. 2019 तक 17572 में से 8765 शिक्षकों की नियुक्ति हुई.इसके बाद न्यायिक प्रकिया के कारण नियुक्ति रुक गयी. 2019 के बाद 2022 तक नियुक्ति पत्र का वितरण नहीं हो सका. 2022 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नियुक्ति प्रकिया शुरू हुई. इस वर्ष मई में 3469 व इसके बाद अक्तूबर में 827 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. शेष रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जारी है. यह कब तक पूरी होगी, कहा नहीं जा सकता है.

कुल पद : 17572

आवेदन जमा करने की प्रक्रिया वर्ष 2016
नियुक्ति के लिए परीक्षा वर्ष 2017
रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया शुरू हुई वर्ष 2018
पिछला रिजल्ट जारी हुआ अक्तूबर 2023
नियुक्ति पत्र वितरण की प्रक्रिया शुरू हुई वर्ष 2019
पिछला नियुक्ति पत्र वितरण हुआ अक्तूबर 2023

केस 02: 10 साल से चल रही सीजीएल प्रतियोगिता परीक्षा की प्रक्रिया

सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 10 वर्षों से आयोजित हो रही है, पर आज तक पूरी नहीं हो सकी. नियुक्ति प्रक्रिया 2015 में शुरू की गयी थी. इस दौरान 2019, 2021 व 2023 में इसी परीक्षा के लिए आवेदन मांगे गये. हर बार अलग-अलग कारणों से परीक्षा रद्द कर दी गयी. इस दौरान रिक्त पदों की संख्या 114 से बढ़ कर 2025 तक हो गयी, पर परीक्षा की प्रक्रिया पूरी नहीं हाे सकी. पिछली प्रक्रिया 2023 में शुरू की गयी, जिसकी एक परीक्षा 28 जनवरी को हुई, लेकिन पेपर लीक होने के आरोप तत्काल रद्द कर दी गयी. बाद में उस दिन की सारी परीक्षाएं रद्द कर दी गयी तथा चार फरवरी को होनेवाली परीक्षा स्थगित कर दी गयी.

कुल पद : 2025

आवेदन जमा होने की प्रक्रिया : वर्ष 2015
स्थिति : प्रक्रिया रद्द
आवेदन जमा करने की प्रक्रिया : वर्ष 2019
स्थिति : प्रक्रिया बीच में स्थगित
आवेदन जमा करने की
प्रक्रिया : वर्ष 2021
स्थिति : कोर्ट के आदेश के बाद परीक्षा प्रक्रिया निरस्त
आवेदन जमा करने की
प्रक्रिया : वर्ष 2023
स्थिति : प्रश्न पत्र आउट, परीक्षा रद्द

केस 03: चार साल से चल रही डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा

1562 से अधिक पदों पर नियुक्ति के लिए डिप्लोमा स्तर (जूनियर इंजीनियर) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का विज्ञापन आठ साल बाद दिसंबर 2021 में निकाला गया. तीन जुलाई 2022 को अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. पेपर लीक की शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज हो गयी. बाद में परीक्षा रद्द हो गयी. दूसरी बार यह परीक्षा 2022 के अक्तूबर-नवंबर में हुई. रिजल्ट आने ही वाला था कि राज्य सरकार की जेएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा संचालन नियमावली रद्द हो गयी. अप्रैल 2023 में फिर विज्ञापन निकाला गया. 2023 के सितंबर-अक्तूबर में तीसरी बार यह परीक्षा ली गयी. परीक्षा का फाइनल आंसर की भी जारी हो चुका है, लेकिन रिजल्ट जारी नहीं किया गया है.

परीक्षा की प्रक्रिया

आवेदन जमा करने की प्रक्रिया : वर्ष 2021
स्थिति : प्रश्न आउट होने की शिकायत परीक्षा रद्द
फिर से परीक्षा : वर्ष 2022
स्थिति : कोर्ट के आदेश के बाद परीक्षा प्रक्रिया निरस्त
आवेदन जमा करने की प्रक्रिया : अप्रैल 2023
परीक्षा हुई : सितंबर-अक्तूबर 2023
स्थिति : रिजल्ट का इंतजार

नियमावली असंवैधानिक घोषित होने की वजह से 2022 में रद्द कर दी गयीं 12 परीक्षाएं

जेएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा संचालन संशोधन नियमावली-2021 के तहत लगभग 13 नियुक्ति प्रक्रियाएं शुरू की गयी थी. इसमें से झारखंड साइंटिफिक असिस्टेंट प्रतियोगिता परीक्षा-2021 पूरी हो गयी. नियमावली के तहत 12 नियुक्ति प्रक्रियाओं के तहत 11,018 पदों पर चयन की प्रक्रिया विभिन्न स्तरों पर जारी थी. 16 दिसंबर 2022 को उक्त नियमावली झारखंड हाइकोर्ट से असंवैधानिक घोषित होने व रद्द होने के बाद चल रही नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया था.

  • झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2021 956 पद
  • झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2021 1285 पद
  • झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा-2022 583 पद
  • झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग प्रतियोगिता परीक्षा-2022 914 पद
  • तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022 594 पद
  • झारखंड इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022 991 पद
  • झारखंड सचिवालय आशुलिपिक सेवा संवर्ग प्रतियोगिता परीक्षा-2022 452 पद
  • झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा-2022 690 पद
  • झारखंड स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक (पीजीटी) प्रतियोगिता परीक्षा-2022 3120 पद
  • झारखंड मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022 455 पद
  • झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा-2022 737 पद
  • झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022 176 पद

Also Read: मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में मार्क्स फाइल तैयार करने में हाइटेक का होगा इस्तेमाल , 25 दिन पहले जारी होगा रिजल्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें