24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पाद सिपाही बहाली की दौड़ 10 सितंबर से फिर शुरू, पलामू के चियांकी केंद्र में परीक्षा नहीं

JSSC Excise Constable: झारखंड उत्पाद सिपाही की दौड़ 10 सितंबर से शुरू होगी. पलामू के चियांकी हवाई अड्डा पर अब परीक्षा नहीं होगी. दौड़ के लिए 6 केंद्र बनाये गये हैं.

रांची: एडीजी मुख्यालय आरके मल्लिक ने कहा कि जेएसएससी द्वारा आयोजित उत्पाद सिपाही (JSSC Excise Constable) की बहाली के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा छह केंद्रों पर 10 सितंबर से शुरू होगी. वहीं, पलामू के चियांकी हवाई अड्डा स्थित केंद्र पर अब शेष शारीरिक दक्षता परीक्षा नहीं होगी. इस केंद्र के शेष अभ्यर्थियों, जिनकी परीक्षा तीन से नौ सितंबर 2024 तक होनी थी, वह अब बाकी के छह चयन पर्षद के केंद्रों पर ली जायेगी. यह परीक्षा 19-20 सितंबर तक होगी. क्योंकि 14 से 17 सितंबर तक अवकाश है.

पलामू केंद्र के सभी अभियार्थियों का एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी

पलामू केंद्र के सभी अभ्यर्थियों के लिए नया एडमिट कार्ड झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) (JSSC) द्वारा जल्द ही जारी किया जायेगा. श्री मल्लिक ने उक्त जानकारी गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. इस मौके पर डीआइजी कार्मिक नौशाद आलम भी मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि पलामू के चियांकी हवाई अड्डा स्थित केंद्र पर शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेनेवाले पांच अभ्यर्थियों की मौत हो गयी थी.

क्या बोले एडीजी मल्लिक

एडीजी मल्लिक ने कहा कि उत्पाद सिपाही (Excise Constable) के रिक्त 583 पदों को भरने के लिए 22 अगस्त से विभिन्न केंद्रों पर शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हुई थी, जो दो सितंबर तक चली. इस दौरान 12 अभ्यर्थियों की मौत हो गयी. यह दुर्भाग्यपूर्ण और पीड़ादायक है. इसके बाद राज्य सरकार ने बहाली की प्रक्रिया स्थगित करने का आदेश दिया था. पांच सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा उत्पाद सिपाही शारीरिक जांच प्रक्रिया की समीक्षा के बाद पुन: इसे शुरू किया जा रहा है. उक्त छह केंद्रों पर जिन अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा तीन सितंबर से होनी थी, अब वह प्रतिदिन तीन-तीन हजार की दर से 10 से 11 सितंबर को होगी. जिन अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा चार सितंबर को होनी थी, अब वह 12 से 13 सितंबर तक होगी.

इन छह चयन पर्षद केंद्रों पर 10 सितंबर से शुरू होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा

रांची (स्मार्ट सीटी क्षेत्र, धुर्वा)
रांची (झारखंड जगुआर, टेंडरग्राम, रांची)
गिरिडीह (पुलिस केंद्र, गिरिडीह)
हजारीबाग (जेएपीटीसी, पदमा)
जमशेदपुर (सीटीसी मुसाबनी)
साहिबगंज (जैप-9)

सुबह 9:00 बजे तक पूरी कर ली जायेगी दौड़ की प्रक्रिया

एडीजी ने कहा कि पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा में एक केंद्र पर 6000 अभ्यर्थी एक साथ भाग लेते थे. लेकिन, अब 3000 अभ्यर्थियों को ही शामिल किया जायेगा. वहीं, अभ्यर्थियों को सुबह 7:00 बजे के पहले अपने केंद्रों पर रिपोर्टिंग करनी होगी. ताकि पंजीयन आदि कर शारीरिक जांच परीक्षा सुबह 9:00 बजे या इसे पहले संपन्न करा लिया जायेगा.

प्रतिभागियों के लिए परामर्श भी जारी

एडीजी ने कहा कि अब तक जिन अभ्यर्थियों की मृत्यु हुई है, उनकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम के बाद आगे की जांच हो रही है. यह अनुमान लगाया गया है कि जिनकी भी आकस्मिक मौत हुई है, उसका कारण संभवत: हृदय गति का रुकना है. ऐसा कई बार लंबी बीमारी व फेफड़ों में इंफेक्शन की वजह से हो सकता है. इसलिए सभी प्रतिभागियों के लिए परामर्श जारी किया गया है.

जिन अभ्यर्थियों को कोई लंबी बीमारी हुई हो या कभी सांस फूलने की बीमारी हुई हो, वे निश्चित रूप से अपने डॉक्टर से सलाह ले लें.

यदि अभ्यर्थी को हृदय गति तेज होने की शिकायत रही हो या दौड़ते समय कठिनाई होती है, तब भी वे अपने डॉक्टर से परामर्श ले लें.

सभी केंद्रों पर ऑक्सीमीटर व बीपी मशीन उपलब्ध होगी. जिन अभ्यर्थियों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो, वे दौड़ से पहले जांच करायें.

Also Read: झारखंड उत्पाद सिपाही बहाली में 12 अभ्यर्थियों की हुई मौत, डॉक्टर ने बतायी ये वजह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें