23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JSSC: महिला पर्यवेक्षिका की परीक्षा अभ्यर्थियों के लिए बना परेशानी का सबब, आयोग और सरकार से की ये मांग

JSSC द्वारा आयोजित महिला पर्यवेक्षिका के अभ्यर्थी परेशान हैं. दरअसल आयोग ने अलग-अलग परीक्षा की तिथि में दूसरे-दूसरे शहरों में परीक्षा केंद्र बनाया है.

JSSC Lady Supervisor Exam, रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग यानी कि जेएसएससी (JSSC) द्वारा आयोजित महिला पर्यवेक्षिका की परीक्षा 8 सितंबर से शुरू हो रही है. अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है. बावजूद इसके अभ्यर्थी परेशान हैं. इसकी वजह अलग अलग परीक्षा की तिथि में दूसरे दूसरे शहरों में परीक्षा केंद्र बनाया जाना है. उनका कहना कि लंबे समय बाद इस परीक्षा का आयोजन हो रहा है, ऐसे में छात्रों का समय और पैसा दोनों काफी बर्बाद हो रहा है. वहीं, कई परीक्षार्थी ऐसे भी हैं जो जॉब की वजह से दूसरे शहरों में कार्यरत हैं. ऐसे में उन छात्रों के सामने सभी परीक्षा को अटेंड करना बड़ी चुनौती बन गया है.

केस- 1

जेएसएससी (JSSC) द्वारा आयोजित महिला पर्यवेक्षिका (Lady Supervisor) के लिए आवेदन करने वाली एक अभ्यर्थी ने बताया कि 18 सितंबर को होनेवाली परीक्षा के लिए उनका परीक्षा केंद्र रांची बनाया गया है. ठीक अगले दिन यानी कि 19 सितंबर को उसका परीक्षा केंद्र बोकारो है. नियुक्ति के लिए तीन दिन तीन अलग-अलग विषय की परीक्षा होनी है. ऐसे उन्होंने सवाल उठाया है कि वह कैसे सभी परीक्षा को अटेंड कर पाएगी. उन्होंने आयोग से मांग की है कि वे जल्द से इसमें सुधार करें.

केस- 2

महिला पर्यवेक्षिका (Lady Supervisor) की परीक्षा देने वाली एक अभ्यर्थी का कहना है कि वह बंगाल के जलपाई गुड़ी में काउंसलर के पद पर कार्यरत है. उसकी पहली परीक्षा 9 सितंबर को जमशेदपुर में है. इसके बाद उसकी दूसरी परीक्षा 18 सितंबर को बोकारो और तीसरी परीक्षा 20 सितंबर को रांची में है. उन्होंने सवाल उठाया है कि इस तरह की परीक्षा शिड्यूल में वह कैसे लगातार सफर करेगी. उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है लेकिन दूसरी तरफ वे महिलाओं के लिए आरक्षित परीक्षा में इस तरह का शिड्यूल जारी करती है. उन्होंने सरकार और आयोग से मांग की है कि वे जल्द इस पर संज्ञान लें और उचित कार्रवाई करें.

Also Read: JSSC CGL Admit Card: झारखंड सीजीएल परीक्षा 21 और 22 सितंबर को, एडमिट कार्ड कब से कर सकेंगे डाउनलोड?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें