JSSC Exam: 8 सितंबर को होगी महिला पर्यवेक्षिका की परीक्षा, आज से कर सकेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा महिला पर्यवेक्षिका की परीक्षा 8 सितंबर को आयोजित होगी. आज से अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

By Sameer Oraon | September 3, 2024 11:54 AM
an image

रांची : झारखंड महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का आयोजन आठ सितंबर से होगा. इस संबंध में जेएसएससी के परीक्षा नियंत्रक ने एडमिट कार्ड को लेकर आवश्यक सूचना जारी कर दी है. सूचना के मुताबिक एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आयोग की वेबसाइट पर तीन सितंबर से यानी आज से ही लिंक उपलब्ध होगा. परीक्षा से तीन दिन पूर्व उक्त लिंक के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा.

इन जिलों में बनाया जाएगा परीक्षा केंद्र

लिंक के माध्यम से संबंधित अभ्यर्थी अपनी पंजीयन संख्या व जन्म तिथि दर्ज करने के बाद प्रत्येक पत्र के लिए परीक्षा की तिथि व जिला के संबंध में सूचना प्राप्त कर सकेंगे. प्रत्येक पत्र के लिए अलग-अलग प्रवेश पत्र निर्गत किया जायेगा. ध्यान रहे कि किसी भी अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड डाक अथवा अन्य माध्यम से नहीं भेजा जाएगा. अगर किन्हीं को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में समस्या होती है तो वे आयोग कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. ये परीक्षा रांची, बोकारो, धनबाद व पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में स्थित परीक्षा केंद्रों पर ली जायेगी.

जेएसएससी ने 444 पदों के लिए शुरू की है नियुक्ति प्रक्रिया

जेएसएससी ने महिला पर्यवेक्षिका के 444 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू की है. बीते साल आयोग ने इन पदों पर नियुक्ति विज्ञापन जारी किया था. इससे पहले जुलाई के महीने में इसकी परीक्षा निर्धारित की गयी थी. लेकिन बाद में फिर से इसकी संशोधित कैलेंडर जारी की गयी तो उसमें सितंबर के महीने में एग्जाम की तारीख रखी गयी.

Also Read: JSSC: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सहायक आचार्य उत्तर कुंजी 2024 जारी की, उम्मीदवार यहां से पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं jssc.nic.in

Exit mobile version