Loading election data...

JSSC News: झारखंड औद्योगिक सेवा संवर्ग के 737 पदों पर होगी नियुक्ति, 18 अक्टूबर से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण पदाधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस प्रक्रिया से झारखंड औद्योगिक सेवा संवर्ग के 737 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. इसमें बैकलॉग के 26 व नियमित रिक्ति के 711 पद शामिल हैं. 18 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

By Guru Swarup Mishra | September 29, 2022 11:10 PM
an image

JSSC News: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण पदाधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस प्रक्रिया से झारखंड औद्योगिक सेवा संवर्ग के 737 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. इसमें बैकलॉग के 26 व नियमित रिक्ति के 711 पद शामिल हैं. जेएसएससी ने इस प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 18 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. 17 नवंबर की मध्य रात्रि तक आवेदन देने की अंतिम तिथि तय है. 19 नवंबर की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा. फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन का प्रिंट आउट लेने के लिए 21 नवंबर की मध्य रात्रि तक लिंक खुला रहेगा.

एक ही परीक्षा शुल्क है देय

22 नवंबर से लेकर 24 नवंबर की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में की गयी किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि को संशोधित करने के लिए फिर लिंक खोली जायेगी. विभिन्न शैक्षणिक योग्यताधारी आवेदकों को अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार उपलब्ध पदों के लिए अधिमानता क्रम में विकल्प देना अनिवार्य होगा. बैकलॉग व नियमित रिक्ति के दोनों विज्ञापनों के लिए अहर्त्ता प्राप्त अभ्यर्थी एक साथ आवेदन करेंगे तथा ऑनलाइन आवेदन में इसका विकल्प उपलब्ध रहेगा. दोनों विज्ञापन के लिए आवेदन करने की स्थिति में एक ही परीक्षा शुल्क देय होगा.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड हाईकोर्ट से IAS वंदना डाडेल को राहत, एकल पीठ के CBI जांच के आदेश पर रोक

परीक्षा शुल्क 100 रुपये

जेएसएससी ने परीक्षा के लिए 100 रुपये का शुल्क निर्धारित किया है. झारखंड राज्य के एसटी, एससी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये रहेगा. झारखंड के 40 प्रतिशत या उससे अधिक नि:शक्ततावाले दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट अनुमान्य है.

Also Read: Jharkhand Weather News: झारखंड में गरज के साथ बारिश, वज्रपात से महिला समेत तीन लोगों की मौत, एक घायल

झारखंड के संस्थान से मैट्रिक/10वीं पास होना अनिवार्य

विज्ञापन के अनुसार अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता के अतिरिक्त अभ्यर्थियों को मैट्रिक/10वीं कक्षा झारखंड के मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा तथा अभ्यर्थी को स्थानीय रीति-रिवाज, भाषा व परिवेश का ज्ञान होना अनिवार्य होगा. हालांकि झारखंड राज्य के आरक्षण नीति से अच्छादित अभ्यर्थियों के मामले में झारखंड में अवस्थित मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से मैट्रिक/10वीं कक्षा उत्तीर्ण होने संबंधी प्रावधान शिथिल रहेगा

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: कोडरमा से भारी मात्रा में ब्लू स्टोन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

परीक्षा का स्वरूप

आयोग द्वारा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी मोड) ली जायेगी. लिखित परीक्षा के तहत तीन पत्र होंगे. लिखित परीक्षा के सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय उत्तर आधारित होंगे. परीक्षा का माध्यम हिंदी/अंग्रेजी भाषा में होगा. प्रत्येक पत्र की परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी. तीनों ही पत्रों के प्रत्येक प्रश्न तीन अंक के होंगे. सही उत्तर के लिए तीन अंक प्रदान किये जायेंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जायेगी. पेपर एक भाषा एवं सामान्य ज्ञान तथा पेपर-दो चिह्नित क्षेत्रीय/जनजातीय भाषा ज्ञान रहेगा. यह पेपर अर्हक होगा तथा उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम अर्हतांक 30 प्रतिशत निर्धारित रहेगा. न्यूनतम अर्हतांक से कम अंक लानेवाले अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए चयन हेतु असफल/अयोग्य माने जायेंगे. पेपर-तीन तकनीकी ज्ञान विषय रहेगा. पेपर-तीन (तकनीकी ज्ञान) में प्राप्त अंक के आधार पर आयोग द्वारा व्यवसायवार मेधा सूची का निर्माण किया जायेगा.

रिपोर्ट : राणा प्रताप, रांची

Exit mobile version