जेएसएससी: 16 व 17 दिसंबर को होनेवाली झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा स्थगित
जेएसएससी (झारखंड कर्मचारी चयन आयोग) की ओर से 16 व 17 दिसंबर को आयोजित झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 स्थगित कर दी गयी है.
रांची: जेएसएससी (JSSC) की ओर से 16 व 17 दिसंबर को आयोजित झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 स्थगित कर दी गयी है. इससे लेकर आज सोमवार को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने नोटिस जारी किया है. इससे छात्रों में काफी निराशा है. परीक्षा के ठीक पहले जेएसएससी ने ये सूचना जारी की है. जेएसएससी ने इन तारीखों को परीक्षा के आयोजन में असमर्थता जाहिर की है. जेएसएससी ने अगले आदेश तक के लिए परीक्षा स्थगित कर दी है.
16 व 17 दिसंबर को होनी थी परीक्षा
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 स्थगित कर दी है. 16 व 17 दिसंबर 2023 को इस परीक्षा का आयोजन होना था. छात्र इसकी तैयारी में भी जुटे थे. परीक्षा की तारीख से ठीक पहले जेएसएससी ने हाथ खड़े कर दिए. इससे छात्रों में काफी निराशा है.
अगले आदेश तक के लिए परीक्षा स्थगित
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 स्थगित करने की जो वजह बतायी गयी है, उसके अनुसार चयनित एजेंसी ने 16 व 17 दिसंबर को निर्धारित परीक्षा आयोजित करने में असमर्थता जतायी है. इस कारण जेएसएससी ने अगले आदेश तक के लिए परीक्षा स्थगित कर दी है.
Also Read: झारखंड: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बोले, विकसित भारत का लक्ष्य पूरा करने के लिए करनी होगी कड़ी मेहनत