JSSC पंचायत सचिव के 317 सफल अभ्यर्थियों का जिला संशोधित, जानें क्या है इसकी वजह
संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2017’ का रिजल्ट जारी कर दिया था. इसमें सभी सफल अभ्यर्थियों का जिला भी आवंटित कर दिया गया था, लेकिन जिला आवंटन में कुछ त्रुटि पायी गयी
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने पंचायत सचिव पद पर चयनित के कुछ अभ्यर्थियों का जिला संशोधित कर दिया है. आयोग ने इससे संबंधित नोटिफिकेशन अपने वेबसाइट पर जारी कर दिया. जिन अभ्यर्थियों के जिला में बदलाव किया है उनमें 317 लोग शामिल हैं. ज्ञात हो कि हाल ही में 1633 सफल उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी किया गया था.
क्यों पड़ी बदलाव की जरूरत
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने हाल ही में ‘इंटरमीडिएट स्तर (कम्प्यूटर ज्ञान एवं कम्प्यूटर में हिंदी टंकन अर्हता धारक पद हेतु) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2017’ का रिजल्ट जारी कर दिया था. इसमें सभी सफल अभ्यर्थियों का जिला भी आवंटित कर दिया गया था. लेकिन जिला आवंटन में कुछ त्रुटि पायी गयी, इस वजह से आयोग को 317 लोगों का जिला बदलना पड़ा. हालांकि, आयोग ने कहा है कि बाकी सफल उम्मीदवारों का जिला आवंटन पूर्व की तरह यथावत रहेगा.
हाल ही प्रकाशित किया गया था रिजल्ट
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद झारखंड कर्मचारी आयोग और राज्य सरकार हरकत में आयी और इस साल जनवरी में 1542 सफल पंचायत सचिव अभ्यर्थियों की पहली सूची जारी किया. बता दें कि जेएसएससी ने वर्ष 2017 में इंटर स्तरीय 3088 पदों पर नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रिया शुरू की थी. जबकि सितंबर 2019 में लगभग 5000 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया गया. तब से लेकर आज तक अभ्यर्थी अंतिम मेघा सूची का इंतजार कर रहे थे. इसके बाद 9 अप्रैल को दूसरी सूची भी जारी कर दिया.
इन 3 अभ्यर्थियों को लंबित सूची में रखा गया है
सफल चयनित अभ्यर्थियों में आयोग ने तीन लोगों को सूची में रखा है. आयोग के मुताबिक इन अभ्यर्थियों की रिक्ति सहित परीक्षा फल वांछित प्रमाण पत्र नहीं मिले है. इसलिए उन्हें लंबित की सूची में रखा गया है. जिन लोगों को लंबित सूची में रखा गया है उनमें लक्ष्मी बाला, रुबी कुमारी और शिप्रा समद्दार शामिल है.