19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JSSC पेपर लीक की जांच CBI से कराने को लेकर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

इस दौरान अभ्यर्थी गोपाल साव ने पीजीटी शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा व सीजीएल प्रतियोगिता परीक्षा में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाया है.

रांची : जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को रद्द करने और पेपर लीक की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर छात्रों ने मंगलवार को भी प्रदर्शन किया. वही, 31 जनवरी को अभ्यर्थी जेएसएससी कार्यालय का घेराव करेंगे. घेराव की पूर्व संध्या पर जेल मोड़ से सैकड़ों अभ्यर्थियों ने कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च लालपुर व प्लाजा चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक पहुंचा. इस दौरान अलबर्ट एक्का चौक व आसपास की सड़कों पर आवागमन बाधित हो गया. इससे वाहन चालक व राहगीर परेशान रहे. इस दौरान झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के देवेंद्र नाथ महतो ने सीजीएल परीक्षा को स्थगित कर पेपर लीक मामले की सीबीआइ जांच की मांग की. मौके पर गोपाल साव, मनोज यादव, कुणाल प्रताप सिंह, स्मृति, रविंद्र कुमार व चंदन कुमार सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित थे.

पीजीटी शिक्षक व सीजीएल परीक्षा रद्द हो :

इस दौरान अभ्यर्थी गोपाल साव ने पीजीटी शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा व सीजीएल प्रतियोगिता परीक्षा में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उन्होंने परीक्षा लेनेवाली एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तथा दोनों परीक्षा रद्द कर नये सिरे से परीक्षा लेने की मांग की है.

Also Read: CBI जांच को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, JSSC ने प्रश्न पत्र लीक मामले में दर्ज करायी प्राथमिकी
दो घंटे तक अस्त-व्यस्त रहा यातायात, लोग परेशान

प्रदर्शन के दौरान अलबर्ट एक्का पर दो घंटे तक यातायात अस्त-व्यस्त रहा. छात्र के प्रदर्शन के दौरान कोतवाली व लोअर बाजार थाना की पुलिस तथा ट्रैफिक पुलिस वहां तैनात थी. वाहनों को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया जा रहा था. फिर भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. दो घंटे के बाद छात्र वहां से हटे, तो यातायात सामान्य हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें