JSSC Recruitment Job रांची : कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने सभी विभागों को अपनी विभिन्न सेवा या संवर्गों की नियुक्ति और सेवा शर्त नियमावली में संशोधन करने के लिए कहा है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जानेवाली परीक्षाअों के लिए संचालन नियमावली में संशोधन किया गया है.
ऐसे में इस संशोधन के अनुरूप विभागों को भी नियुक्ति -सेवा शर्त नियमावली में आवश्यक संशोधन करने की जरूरत महसूस की गयी है. विभाग की सचिव ने सारे विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव व सचिव तथा विभागाध्यक्षों को पत्र लिखा है. इसमें संशोधन के बाद ही झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को विभिन्न पदों के लिए अधियाचना उपलब्ध कराया जायेगा.
सचिव ने विभागों से कहा है कि इस दिशा में कार्रवाई की जाये, ताकि रिक्त पदों से संबंधित अधियाचना जल्द झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को भेजी जा सके. आयोग को अधियाचना मिल जाने के बाद उनके द्वारा नये सिरे से विज्ञापन जारी कर नियुक्ति की दिशा में कार्रवाई की जायेगी. सभी विभागों द्वारा नियमावली बना कर कैबिनेट से पास करायी जायेगी. इसके बाद ही नियुक्ति का रास्ता साफ होगा.
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा (मैट्रिक स्तर) संचालन (संशोधन)नियमावली 2021
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (इंटरमीडिएट 10 प्लस टू स्तर) संचालन (संशोधन) नियमावली 2021
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा (इंटरमीडिएट, 10 प्लस टू कंप्यूटर ज्ञान, कंप्यूटर एवं हिंदी टंकण अहर्ता धारक पद के लिए)संचालन संशोधन नियमावली 2021
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा (स्नातक स्तर) संचालन (संशोधन)नियमावली 2021
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा (स्नातक स्तर तकनीकी, विशिष्ट योग्यतावाले पद)संचालन (संशोधन )नियमावली 2021
Posted by : Sameer Oraon