JSSC ने जारी की JDLCCE-2023 की फाइनल आंसर-की, विभिन्न विषयों के 142 प्रश्न किए रद्द

जेएसएससी ने झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा–2023 की फाइनल आंसर की वेबसाइट पर जारी कर दी है. इससे पहले प्रकाशित औपबंधिक आंसर कुंजी पर अभ्यर्थियों ने आपत्ति जताई थी. प्राप्त आपत्तियों पर विशेषज्ञ समिति से मंतव्य लेकर विचार किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2024 11:19 AM

झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा–2023 की फाइनल आंसर की प्रकाशित कर दी गयी है. अभ्यर्थियों से आपत्ति मिलने के बाद फाइनल आंसर कुंजी में प्रश्नों के उत्तर संशोधित किये गये हैं. विभिन्न विषयों में संशोधित उत्तरों में से 142 प्रश्नों को रद्द कर दिया गया है. मैकेनिकल इंजीनियरिंग विषय के 23, कॉमन इंजीनियरिंग के 47, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के चार, ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग के एक, सिविल इंजीनियरिंग के 57, डिप्लोमा आईटीआई इन इलेक्ट्रिकल के तीन और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विषय के सात प्रश्नों को रद्द किया गया है. इस संबंध में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के परीक्षा नियंत्रक की ओर से फाइनल आंसर कुंजी जारी की गयी है. इसमें कहा गया है कि फाइनल आंसर कुंजी के स्तंभ-चार में बेनिफिट टू ऑल अंकित है, ऐसे सभी प्रश्न रद्द प्रश्न हैं, जिसमें उस विषय की परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों को पूर्ण अंक प्रदान किया जायेगा.

अभ्यर्थियों की आपत्तियों पर हुआ विचार

जेएसएससी की ओर से यह भी कहा गया है कि फाइनल आंसर कुंजी में अंकित प्रश्नों के अतिरिक्त उन विषयों के अन्तर्गत अन्य सभी प्रश्नों की अंतिम उत्तर कुंजी वही होगी, जो औपबंधिक उत्तर कुंजी के माध्यम से संसूचित है. उल्लेखनीय है कि पूर्व में प्रकाशित औपबंधिक आंसर कुंजी पर अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों पर विशेषज्ञ समिति से मंतव्य लिया गया. प्राप्त मंतव्य के आलोक में आयोग द्वारा विचार किया गया. आयोग के निर्णय के आलोक में विषयवार फाइनल आंसर कुंजी प्रकाशित की गयी है. विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित फाइनल आंसर कुंजी देख सकते हैं.

Also Read: झारखंड के स्कूल व कॉलेज में अब ऑनलाइन जमा होंगे पंजीयन व परीक्षा शुल्क

Next Article

Exit mobile version