JSSC Result: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 2017 में ली थी परीक्षा, 2023 में आया रिजल्ट, 1633 अभ्यर्थी पास
JSSC Result|झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने पंचायत सचिव नियमित भर्ती और बैकलॉग भर्ती के सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है. पंचायत सचिव (ग्रामीण विकास विभाग) - नियमित भर्ती में 1517 लोगों का चयन किया गया है, जबकि 116 लोगों का चयन बैकलॉग भर्ती के तहत किया गया है.
JSSC Result: झारखंड में नियोजन नीति के विरोध में आहूत झारखंड बंद की पूर्व संध्या पर उन लोगों के लिए खुशखबरी आयी, जिन्होंने पंचायत सचिव (ग्रामीण विकास विभाग)- नियमित भर्ती और बैकलॉग भर्ती के लिए वर्ष 2017 में परीक्षा दी थी. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने ‘इंटरमीडिएट स्तर (कम्प्यूटर ज्ञान एवं कम्प्यूटर में हिंदी टंकन अर्हता धारक पद हेतु) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2017’ का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें 1633 लोगों को सफल घोषित किया गया है और तीन लोगों के रिजल्ट को लंबित रखा गया है.
नियमित भर्ती और बैकलॉग भर्ती की सूची जारी
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission) ने रविवार (9 अप्रैल 2023) को पंचायत सचिव (ग्रामीण विकास विभाग) के लिए नियमित भर्ती और बैकलॉग भर्ती की लिस्ट भी जारी कर दी. इसमें बताया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए रिजल्ट जारी किया जा रहा है. पंचायत सचिव (ग्रामीण विकास विभाग) – नियमित भर्ती में 1517 लोगों का चयन किया गया है, जबकि 116 लोगों का चयन बैकलॉग भर्ती के तहत किया गया है. 3 अभ्यर्थियों (लक्ष्मी बाला, रुबी कुमारी और शिप्रा समद्दार) का रिजल्ट लंबित रखा गया है.
Also Read: JSSC Results: 6 साल बाद निकला पंचायत सचिव व लिपिक परीक्षा का रिजल्ट, इतने अभ्यर्थी हुए सफल
3 अभ्यर्थी लंबित की सूची में
आयोग की ओर से बताया गया है कि जिन तीन अभ्यर्थियों को लंबित सूची में रखा गया है, उन अभ्यर्थियों की रिक्ति सहित परीक्षा फल वांछित प्रमाण पत्र नहीं मिल पाये हैं. इसलिए उन्हें लंबित की सूची में रखा गया है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी सूची के मुताबिक, सबसे ज्यादा 155 अभ्यर्थी बोकारो से सफल घोषित किये गये हैं, जबकि खूंटी से किसी का नाम इस सूची में नहीं है.
किस जिले से कितने अभ्यर्थियों का हुआ चयन
-
बोकारो- 155
-
गिरिडीह- 124
-
हजारीबाग – 117
-
पूर्वी सिंहभूम- 109
-
पलामू – 104
-
रामगढ़ – 94
-
धनबाद – 90
-
गोड्डा – 84
-
रांची – 81
-
गढ़वा – 75
-
दुमका – 74
-
चतरा – 67
-
पश्चिमी सिंहभूम – 65
-
साहिबगंज – 57
-
कोडरमा – 54
-
देवघर – 53
-
सरायकेला-खरसावां – 47
-
जामताड़ा – 41
-
गुमला – 34
-
पाकुड़ – 34
-
लातेहार – 27
-
लोहरदगा – 25
-
सिमडेगा – 22
-
खूंटी -0