JSSC News: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित रिम्स में परिचारिका श्रेणी ए ग्रेड नर्स प्रतियोगिता परीक्षा के अल्प सूचीबद्ध अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच 15 अक्टूबर को की जायेगी. 26 अभ्यर्थियों को अल्प सूचीबद्ध कर प्रमाण पत्रों की जांच के लिए बुलाया गया है. परीक्षा नियंत्रक की ओर से कहा गया है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के नामकुम स्थित कार्यालय में अभ्यर्थी जांच शुरू होने के एक घंटा पहले निश्चित रूप से पहुंच जायेंगे. जांच में उपस्थित नहीं होंगे अथवा वांछित प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करेंगे, उन्हें अलग से समय नहीं दिया जा सकता है.
समय से उपस्थित होने का निर्देश
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक की ओर से कहा गया है कि रिम्स में परिचारिका श्रेणी ए ग्रेड नर्स प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थी जांच प्रपत्र का प्रिंट आउट निकाल कर तथा क्रम संख्या एक से लेकर 17 तक भर कर ऑनलाइन आवेदन में की गयी प्रविष्टियों से संबंधित प्रमाण पत्रों की मूल प्रति, एक स्व हस्ताक्षरित छाया प्रति तथा हाल में खींचा गया पासपोर्ट साइज का दो रंगीन फोटो लेकर ससमय उपस्थित होंगे.
Also Read: झारखंड में सांप डंसने से गर्भवती की मौत, झाड़-फूंक ने ले ली जान, ऐसे मरीज को मिल सकती है नयी लाइफ
अलग से मौका नहीं मिलेगा
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक की ओर से कहा गया है कि रिम्स में परिचारिका श्रेणी ए ग्रेड नर्स प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थी प्रमाण पत्रों की जांच में उपस्थित नहीं होंगे अथवा वांछित प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करेंगे, उन्हें अलग से समय नहीं दिया जा सकता है. वैसे अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी समाप्त करने का आयोग निर्णय ले सकता है. उल्लेखनीय है कि पूर्व में 340 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच 13 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक की जा चुकी है.
रिपोर्ट : राणा प्रताप, रांची