JSSC Teacher Recruitment: सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू, जल्दी करें अप्लाई

प्रारंभिक विद्यालयों में इंटरमीडिएट व स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 26001 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, jssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

By Nutan kumari | August 8, 2023 2:02 PM
an image

झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (Trained Assistant Professor Combined Competitive Examination) के लिए आठ अगस्त से ऑनलाइन आवेदन जमा होना शुरू हो गया है. जेएसएससी की ओर से आहूत उक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सात सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में इंटरमीडिएट व स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 26001 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. नौ सितंबर की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा. फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने के लिए 11 सितंबर की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा. फिर 13 से 15 सितंबर की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, इमेल आइडी व मोबाइल नंबर को छोड़ कर किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि को संशोधित करने के लिए पुन: लिंक उपलब्ध कराया जायेगा.

परीक्षा शुल्क 100 रुपये होगा

सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये है. झारखंड के एसटी व एससी के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये रहेगा. राज्य के 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट अनुमान्य है.

परीक्षा एक चरण में ली जायेगी

परीक्षा एक चरण (मुख्य परीक्षा) में ली जायेगी. परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय उत्तर युक्त होंगे. गलत उत्तर के लिए अंकों की कटौती नहीं की जायेगी. इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य के लिए मुख्य परीक्षा के अंतर्गत तीन पत्र होंगे. यह परीक्षा तीन पालियों में ली जायेगी. वहीं स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के लिए मुख्य परीक्षा के अंतर्गत चार पत्र होंगे. यह परीक्षा चार पालियों में ली जायेगी.

इन भाषाओं में दे सकेंगे परीक्षा

  • संस्कृत

  • उर्दू

  • उड़िया

  • बांग्ला भाषा में भी अभ्यर्थी परीक्षा दे सकेंगे

Also Read: आकलन परीक्षा 2023: झारखंड में पहली बार रिजल्ट निकालने से पहले ही पारा शिक्षक देख सकते हैं अपनी उत्तर पुस्तिका

ऐसे करें आवेदन

राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में इंटरमीडिएट व स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 26001 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, jssc.nic.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से अप्लाई कर सकेंगे.

Exit mobile version