JSSC Teacher Recruitment: सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 26001 पदों पर है वैकेंसी

झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के लिए आज, 16 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन जमा होगा. इस परीक्षा के लिए आवेदन 8 अगस्त से आवेदन शुरू होना था, लेकिन जेएसएससी ने इसकी परीक्षा के आवेदन की तिथि बढ़ा दी थी.

By Jaya Bharti | August 16, 2023 4:35 PM
an image

Jharkhand Government Job: ‘झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023’ के लिए आज, 16 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन जमा होगा. 15 सितंबर की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. इससे पहले यह आवेदन 8 अगस्त से शुरू होना था, लेकिन जेएसएससी ने इसकी परीक्षा के आवेदन की तिथि बढ़ा दी थी. इस बाबत आयोग के परीक्षा नियंत्रक के हस्ताक्षर से आवश्यक सूचना जारी की गयी है. सूचना में कहा गया है कि 17 सितंबर की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा.

21 से 23 सितंबर तक कर सकेंगे एडिटिंग

वहीं, फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने के लिए 19 सितंबर की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा. 21 सितंबर से लेकर 23 सितंबर की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आइडी, व मोबाइल नंबर को छोड़ कर किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि को संशोधित करने (एडिटिंग) के लिए फिर से लिंक उपलब्ध कराया जायेगा.

ऐसे करें आवेदन

राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में इंटरमीडिएट व स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 26001 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, jssc.nic.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से अप्लाई कर सकेंगे.

परीक्षा एक चरण में ली जायेगी

परीक्षा एक चरण (मुख्य परीक्षा) में ली जायेगी. परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय उत्तर युक्त होंगे. गलत उत्तर के लिए अंकों की कटौती नहीं की जायेगी. इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य के लिए मुख्य परीक्षा के अंतर्गत तीन पत्र होंगे. यह परीक्षा तीन पालियों में ली जायेगी. वहीं स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के लिए मुख्य परीक्षा के अंतर्गत चार पत्र होंगे. यह परीक्षा चार पालियों में ली जायेगी.

इन भाषाओं में दे सकेंगे परीक्षा

  • संस्कृत

  • उर्दू

  • उड़िया

  • बांग्ला भाषा में भी अभ्यर्थी परीक्षा दे सकेंगे

परीक्षा शुल्क 100 रुपये होगा

सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये है. झारखंड के एसटी व एससी के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये रहेगा. राज्य के 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट अनुमान्य है.

26001 पदों पर की जानी है नियुक्ति

उल्लेखनीय है कि राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में इंटरमीडिएट व स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 26001 पदों पर नियुक्ति की जानी है. पहले आठ अगस्त से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होनी थी. हालांकि, अपरिहार्य कारणों से झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी गयी है. उक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अब 16 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन जमा होगा.

Also Read: फाइलेरिया खत्म करने के लिए झारखंड में घर-घर जाकर दी जा रही हैं दवाएं, दवा खाने के बाद दिख सकते हैं ये इफेक्ट

Exit mobile version