JSSPS: जेएसएसपीएस प्रबंधन ने कैडेट के अभिभावकों से की बात
झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) प्रबंधन द्वारा शनिवार को खेलगांव के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में अकादमी में रह रहे खिलाड़ियों के अभिभावकों के साथ बैठक की.
रांची. झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) प्रबंधन द्वारा शनिवार को खेलगांव के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में अकादमी में रह रहे खिलाड़ियों के अभिभावकों के साथ बैठक की. इसमें प्रशिक्षक और स्कूल के शिक्षक भी शामिल हुए. इसमें खिलाड़ियों के शैक्षणिक एवं खेल से संबंधित विषयों एवं उनके प्रदर्शन का विवरण प्रस्तुत किया गया. इसके साथ ही खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन, हॉस्टल एवं अन्य सुविधाओं एवं आगे की बेहतर प्रदर्शन के साथ स्कूल के प्रदर्शन की भी बात की गयी. जेएसएसपीएस एलएमसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गिरीश कुमार राठोर द्वारा अकादमी के सभी विषयों के बारे में बताते हुए खिलाड़ियों के अनुशासन की बात की. वहीं अन्य अधिकारियों ने भी अभिभावकों को संबोधित किया. इसके बाद अभिभावकों से भी अकादमी में सुधार के लिए सुझाव लिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है