17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JTET 2022: जेटेट पास करने के लिए अभ्यर्थियों को लाने होंगे इतने मार्क्स, अब आजीवन मान्य रहेगा प्रमाण पत्र

JTET 2022: जेटेट की संशोधित नियमावली के तहत सामान्य जाति के अभ्यर्थियों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए प्रत्येक खंड में कम से कम 40 प्रतिशत और कुल प्राप्तांक का कम से कम 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा.

JTET 2022: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) की संशोधित नियमावली के तहत सामान्य जाति के अभ्यर्थियों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए प्रत्येक खंड में कम से कम 40 प्रतिशत और कुल प्राप्तांक का कम से कम 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा. इसी तरह अन्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए भी अंक निर्धारित किए गए हैं. जेटेट के प्रमाण पत्र की वैधता अब सात साल की जगह आजीवन रहेगी. यह व्यवस्था जेटेट 2013 और 2015 के प्रमाण पत्र पर भी लागू की गयी है.

दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए इतना अंक अनिवार्य

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व आदिम जनजाति के अभ्यर्थियों को प्रत्येक खंड में कम से कम 30 प्रतिशत और कुल प्राप्तांक में कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा. इसी तरह बीसी वन, बीसी टू और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रत्येक खंड में कम से कम 35 प्रतिशत और कुल प्राप्तांक में कम से कम 55 प्रतिशत अंक लाना होगा. दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए प्रत्येक खंड में कम से कम 30 प्रतिशत और कुल प्राप्तांक में कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य किया गया है.

Also Read: अफ्रीकी देश माली में फंसे 20 मजदूर लौटे भी नहीं कि मलेशिया में फंसे मजदूरों ने लगायी वतन वापसी की गुहार
जेटेट के प्रमाण पत्र की वैधता आजीवन

जेटेट के प्रमाण पत्र की वैधता अब सात साल की जगह आजीवन रहेगी. यह व्यवस्था जेटेट 2013 और 2015 के प्रमाण पत्र पर भी लागू की गयी है. इसके अलावा यह परीक्षा भी चिह्नित जिलावार क्षेत्रीय/जनजातीय भाषा के अनुरूप होगी. शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी को आवेदित जिला के लिए अनुमान्य क्षेत्रीय/जनजातीय भाषाओं में से किसी एक भाषा में परीक्षा देना अनिवार्य होगा. साथ ही अनुमान्य क्षेत्रीय/जनजातीय भाषा की परीक्षा में परीक्षार्थियों को संबंधित भाषा एवं इसके व्याकरण की जानकारी होनी चाहिए.

Also Read: Fodder Scam Case: झारखंड के सबसे बड़े चारा घोटाले में फैसला 15 फरवरी को, रांची पहुंचे आरोपी लालू प्रसाद

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें